दिल्ली से भिलाई पहुंचे रेलबोर्ड के सदस्यों में एडिशनल मेम्बर, नारायणा, ईडी ट्रैक सतीश पाण्डेय, ईडी रेलवे बीडी अवस्थी हैं। इन्होंने मंगलवार की शाम भिलाई निवास से मैत्रीबाग पहुंचकर म्यूजिकल फाउंटेन देखा। बीएसपी अधिकारियों की मौजूदगी में वे कुछ देर यहां रुके इसके बाद भिलाई निवास लौट गए। बीएसपी का यूविर्सल रेल मिल अत्याधनिक है। बीएसपी प्रबंधन लॉंग रेल पांत की मांग के अनुसार पूर्ति करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। रेलवे को मांग के अनुसार आपूर्ति करने के लिए ही अत्याधुनिक यूनिवर्सल रेल मिल की स्थापना की गई है।