30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

520 मी. रेलपांत का उत्पादन BSP का यूनिवर्सल रेल मिल देखने आया रेलबोर्ड

रेलवे बोर्ड के सदस्यों का दल मंगलवार को दिल्ली से भिलाई पहुंचा। यह दल बीएसपी में यूनिवर्सल रेल मिल का अवलोकन करने आया है।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Sep 07, 2016

520 m . BSP came to see the universal rail mill pr

520 m . BSP came to see the universal rail mill produces Relpant railroad

भिलाई.
रेलवे बोर्ड के सदस्यों का दल मंगलवार को दिल्ली से भिलाई पहुंचा। यह दल बीएसपी में यूनिवर्सल रेल मिल का अवलोकन करने आया है। इस नई रेल मिल में बीएसपी रेलवे की मांग के अनुरुप 520 मीटर लंबी रेलपांत का उत्पादन करेगा। निजी रेलपांत निर्माता कपंनी से मिल रही चुनौतियों को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों का यह दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि इस समय बीएसपी के पास रेलवे का भरपूर आर्डर है, लेकिन रेलवे की फ्रेट-कॉरिडोर की विभिन्न परियोजनाओं में ठेका कंपनियां जिस तरह से प्रतिद्वंद्वी कंपनी को आर्डर दे रही है।


विश्व स्तरीय रेलपांत की आपूर्ति

उससे बीएसपी के समक्ष चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है। यूआरएम प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद बीएसपी न केवल लंबी रेलपांत बल्कि रेलवे की वांछित व विश्व स्तरीय रेलपांत की आपूर्ति कर सकने में सक्षम होगा। बताया जाता है कि रेलवे के अधिकारियों का यह दल इसी रेलपांत निर्माण तकनीक का अवलोकन करने यहां आया हुआ है। बता दें कि यूआरएम में पटरी की रोलिंग व वेल्डिंग का का ट्रायलों चुका है।


मिलकर करेंगे आर्डर पूरा

इसके पहले दल के सदस्यों ने मैत्रीबाग पहुंचकर म्यूजिकल फांउटेन देखा। देर शाम तक वहां रहे फिर भिलाई निवास लौट गए। बीएसपी के पास रेलवे ट्रैक का आर्डर अधिक है, यूआरएम व पुराने रेलमिल दोनों मिलकर इस आर्डर को पूरा करेंगे। बीएसपी में फिलहाल 13, 25 और 65 मीटर लंबी रेलपांत का निर्माण हो रहा है। पांच लाख टन रेलवे ट्रैक का आर्डर भारतीय रेलवे ने दिया है।


रावघाट रेललाइन में आपूर्ति

जिसकी सप्लाई लगातार की जा रही है। लांग रेल का भी आर्डर बीएसपी के पास है। रेलवे के अधिकारी आर्डर के रेलपांत के संबंध में जानकारी लेने बीएसपी पहुंचे थे। बीएसपी रावघाट रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के पहले चरण में दल्ली राजहरा से गुदुम तक 17 किलोमीटर तक ट्रैक बिछाने व दूसरे चरण में गुदुम से केंवटी तक 25 किलोमीटर ट्रैक बिछाने के लिए रेल पांत की आपूर्ति कर रहा है।


दिल्ली से पहुंचे अधिकारी
दिल्ली से भिलाई पहुंचे रेलबोर्ड के सदस्यों में एडिशनल मेम्बर, नारायणा, ईडी ट्रैक सतीश पाण्डेय, ईडी रेलवे बीडी अवस्थी हैं। इन्होंने मंगलवार की शाम भिलाई निवास से मैत्रीबाग पहुंचकर म्यूजिकल फाउंटेन देखा। बीएसपी अधिकारियों की मौजूदगी में वे कुछ देर यहां रुके इसके बाद भिलाई निवास लौट गए। बीएसपी का यूविर्सल रेल मिल अत्याधनिक है। बीएसपी प्रबंधन लॉंग रेल पांत की मांग के अनुसार पूर्ति करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। रेलवे को मांग के अनुसार आपूर्ति करने के लिए ही अत्याधुनिक यूनिवर्सल रेल मिल की स्थापना की गई है।

ये भी पढ़ें

image