उपभोक्तागण अपने विद्युत देयकों का भुगतान अब उपलब्ध समस्त ई-पेमेंट सुविधाओं जैसे यू.पी.आई, इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, पीओएस मशीन के अलावा विभिन्न वैलेट प्रणाली का उपयोग कर सहजता से कर सकते है। विभिन्न वैलेट प्रणाली के अन्तर्गत फ्रीचार्ज, मोबीक्विक, एअरटेल मनी, जियो मनी, वोडाफोन एम पैसा का उपयोग कर विद्युत देयकों का भुगतान उपभोक्तागण कर सकते हंै।