बता दें कि नेहरू नगर चौक पर सर्विस रोड पर हाथ ठेला, पान ठेला सहित अन्य फुटकर व्यापारियों के कब्जे थे। कब्जेधारी सड़क किनारे सामान फैलाकर देर रात तक एग रोल, बिरयानी सेंटर की दुकानें चलाते थे। यहां पर बिरयानी और जायका सेंटर की टिन शेड तोड़कर सामानों की जब्ती कार्रवाई की गई। तोड़ूदस्ते में जेसीबी मशीन, डंपर, टै्रक्टर, निगम के अधिकारी-कर्मचारी, सुपेला थाने के अलावा ट्रैफिक पुलिस के जवान बड़ी संख्या में शामिल थे।