त्योहारों का मौसम आ गया है। बाजार से लेकर, सड़कों तक लोगों की चहलकदमी बढ़ गई है। हर जगह भीड़ से दो-चार होना आम बात हो गया है। ऐसे में अस्थमा, हृदय, सांस, फेफड़े, ब्लड प्रेशर, एलर्जी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए भीड़ में रहना काफी घातक सिद्ध हो सकता है। इसका एक बड़ा उदाहरण दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी मंदिर में देखने मिला। जहां भीड़ में दम घुटने से 13 साल के मासूम की अकाल मृत्यु हो गई। ऐसी परिस्थितियां हमारे आस-पास भी निर्मित हो सकती है। भीड़ में अपनी और जरूरतमंद बीमार लोगों की जान कैसे बचाएं बता रहे हैं विशेषज्ञ डॉ. सुधीर गांगेय।