1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#तालपुरी कॉलोनी: जूही हाइट्स में बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा

तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के जूही हाइट्स में रविवार को बैडमिंटन कोर्ट के शुभारंभ के साथ वृहद स्तर पर पौधे रोपे गए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Jul 24, 2016

#Talpuri colony: Juhi heights in badminton courts

#Talpuri colony: Juhi heights in badminton courts Fecility

भिलाई.
तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के जूही हाइट्स में रविवार को बैडमिंटन कोर्ट के शुभारंभ के साथ वृहद स्तर पर पौधे रोपे गए। कार्यक्रम का आयोजन तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी रेसीडेंट्स एसोसिएशन एवं जूही हाइट्स कार्यकारिणी के सहयोग से सुबह 11 बजे हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन अभियंता बीबी सिंह थे। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने की। प्रारंभ में जूही हाइट्स कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।


कार्यपालन अभियंता ने भरोसा दिलाया

अध्यक्षीय उद्बोधन में चौरसिया ने कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं का जिक्र करते हुए एवं मंडल प्रबंधन की ओर से अधूरे कामों का पूरा करवाने कार्यपालन अभियंता से आग्रह किया। वहीं कार्यपालन अभियंता ने अपने स्तर पर होने वाले सभी कामों को तत्काल प्रारंभ करवाने तथा मंडल आयुक्त स्तर के कामों के लिए अनुमति एवं अनुमोदन के बाद हर सभंव पूरा कराने का भरोसा दिलाया।


ओपन गार्डन एवं ग्रीन लैंड में रोपे पौधे
इस अवसर पर जूही ब्लॉक चार और पांच के बीच बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ एसोसिएशन वर्सेस मंडल प्रबंधन के बीच मैच खेल कर किया गया। जिसमें गृह निर्माण मंडल विजयी रहे। उद्घाटन मैच के बाद जूही हाइट्स के बीच स्थित गार्डन एवं ग्रीन लैंड में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। परिसर के मुख्य द्वार के दो तरफ पाम र्टी रोपे गए। वहीं ग्रीन लैंड में विभिन्न फल और छायादार पौधे रोपे गए। पौधरोपण में महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई।


कार्यक्रम में यह थे उपस्थित

कार्यक्रम में जूही हाइट्स के अध्यक्ष डीडी रेड्डी, महासचिव केला जी, असीम सिंह, बीएल मीणा, आलोक राम, संजय नांदुरकर, एसपी डे, जितेंद्र साहू, लखनलाल वर्मा, सतीश सेजपाल, परगनिहा, विनोद कुलकर्णी, मुकेश कुल्मी, बोंगु अकम, यमलेश देवांगन, अजय पांडेय, दवे जी सहित अन्य उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें

image