7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Breaking: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को पुलिस ने बुलाया थाना, इस मामले में चल रही पूछताछ

CG Breaking: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई 3 स्थित खूबचन्द बघेल महाविद्यालय के प्रोफेसर से हुई मारपीट के मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी ओर चैतन्य बघेल के समर्थन में कांग्रेसी कार्यकर्ता और महापौर निर्मल कोसरे थाने में मौजूद हैं।

2 min read
Google source verification
CG Breaking

CG Breaking: भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट मामले को लेकर सियासत गरमाते नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को तलब किया है। जानकारी मुताबिक चैतन्य बघेल करीब 1 घंटे से अधिक समय से थाने में बैठे हुए हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता भी भिलाई 3 थाना पहुंच रहे हैं। बता दें कि आरोपी चैतन्य बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं।

CG Breaking: प्रोफेसर की पिटाई का मामला

दरअसल ये घटना 19 जुलाई की है, जब करीब शाम 4.15 बजे छुट्टी के बाद भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा घर जा रहे थे। इसी दौरान विनोद शर्मा भिलाई-3 पुलिस पेट्रोल पंप के पास स्थित पान ठेले के पास रुके। जैसे ही गाड़ी से उतरकर पान ठेले की ओर जाने लगे, उसी समय बाइक सवार चार बदमाश पहुंच गए। पास में रखे लाठी-डंडे से प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला कर दिए।

यह भी पढ़ें: CG News: पंडरी में बनेगा 146 करोड़ की लागत से पीएम एकता मॉल, स्वदेशी वस्तुओं को मिलेगा बढ़ावा…

बता दें कि प्रोफेसर पर हुए हमले के मामले में चैतन्य बघेल से पूछताछ जारी है। इससे पहले मीडिया में एक खबर प्रकाशित हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि प्रोफेसर पर हमला करवाने में चैतन्य बघेल का हाथ है। इसी कड़ी में पुलिस को कुछ अहम क्लू हाथ लगी है। जिसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे को थाने में तलब किया गया है।

फरार चल रहे आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए इनाम की घोषणा

CG Breaking: वहीं मामले में प्रोफेसर को मारने के लिए सुपारी दिए जाने की बात सामने आई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मध्य प्रदेश के रीवा से तीन आरोपियों को दबोचा था, जिन्होंने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने अपना गुनाह कबूल किया था। वहीं फरार चल रहे प्रवीर शर्मा, धीरज वस्त्रकार और शिवम मिश्रा के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी कर 10-10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।