18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

cg election : पांच साल में बढ़े 53 हजार मतदाता, दुर्ग शहर की महिला शक्ति बनेगी प्रत्याशियों की भाग्य विधाता

जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 11.91 लाख मतदाता, दुर्ग शहर में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Bhuwan Sahu

Oct 09, 2018

patrika

cg election : पांच साल में बढ़े 53 हजार मतदाता, दुर्ग शहर की महिला शक्ति बनेगी प्रत्याशियों की भाग्य विधाता

दुर्ग . जिले की 6 विधानसभा क्षेत्र में 5 साल में 53 हजर 750 मतदाता बढ़े हैं। इन्हें मिलाकर इस बार 11 लाख 91 हजार 228 वोटर्स चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। खास बात यह है कि इस बार दुर्ग शहर में महिलाएं भाग्य विधाता बनेंगी। यहां पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिलाओं की संख्या ज्यादा है।
जिला निर्वाचन कार्यालय में पुनरीक्षण के बाद अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की जानकारी कलक्टर उमेशअग्रवाल ने रविवार को दी। इसके मुताबिक जिले में इस बार 12 लाख 86 हजार 888 मतदाता है। जिले में शामिल बेमेतरा व साजा के केंद्रों को छोड़ दे तो 6 विधानसभा में 11 लाख 91 हजार २२८ मतदाता हैं। यह वर्ष 2013 की तुलना 53 हजार 750 ज्यादा हैं। वर्ष २०१३ में यहां 11 लाख 37 हजार 478 मतदाता थे।

महिला मतदाता ज्यादा बढ़े

दुर्ग शहर जिले का एकमात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां इस बार पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। यहां 1 लाख 98 हजार 6 3 मतदाता है। इनमें महिलाओं की संख्या 1 लाख 65 है, वहीं पुरूषों की संख्या 99 हजार 896 है। इस तरह 749 महिला मतदाता ज्यादा हैं।

शहरों में घटे, गांवों में संख्या बढ़ी

वर्ष 2013 और मौजूदा मतदाता सूची के मिलान में चौकाने वाला तथ्य सामने आया है। इस बार जहां शहरी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता घटे हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दुर्ग शहर, भिलाई नगर और वैशाली नगर में 5 सालों में 2० हजार २७६ मतदाता घटे, वहीं पाटन, दुर्ग ग्रामीण और अहिवारा को मिलाकर ७४ हजार २६ मतदाता बढ़े।

79 हजार फर्जी वोटर्स पकड़े गए थे

पिछले साल जुलाई-अगस्त में निर्वाचन आयोग ने विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची की जांच कराई थी। इसके साथ ही बीएलओ को घर-घर भेजकर मतदाताओं का सर्वे व सत्यापन कराया गया। इसमें पते पर अनुपस्थित, मृत व अन्य जगहों पर चले गए लोगों के नाम चिन्हित कर विलोपित किए गए। सर्वे के बाद 79 मतदाताओं के नाम विलोपित किए।

भिलाई-वैशालीनगर में घटे

पिछले पांच साल में भिलाई व वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता घटे हैं। भिलाई नगर में सर्वाधिक 9 हजार 765 और वैशालीनगर में 9 हजार 343 मतदाता घटे। इसके अलावा दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में भी एक हजार 16 8 मतदाता कम हुएहैं।

अहिवारा विधानसभा में बढ़े मतदाता

जिले के शेष 3 ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में औसत बढ़ोतरी हुईहै। अहिवारा विधानसभा में सर्वाधिक 31 हजार 242 मतदाता बढ़े हैं। वहीं पाटन में 24 हजार 32 व दुर्ग ग्रामीण में 18 हजार 752 मतदाता बढ़े।

मतदाताओं के घटने के मायने यह

सर्वे के बाद ताजा पुनरीक्षण में शहरी क्षेत्र के दुर्ग, भिलाई व वैशालीनगर में विधानसभा चुनाव 2013 की तुलना में करीब २० हजार मतदाता कम हुए हैं। इसके मायने यह है कि इन क्षेत्रों में पिछले चुनाव में बड़ी संख्या में फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़वाए गए थे। ये मतदाता या तो वापस चले गए अथवा सत्यापन में पकड़े गए, जिसके कारण अब संख्या घट गई है। अब मतदाता सूची में शामिल वोटर ही मतदान कर सकेंगे।