29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Job Fair 2025: रायपुर में होने जा रहा राज्य स्तरीय रोजगार मेला, 10 हजार पदों पर मिलेगी नौकरी…

CG Job Fair 2025: दुर्ग जिले में छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन सितबर 2025 के प्रथम सप्ताह में रायपुर में होना प्रस्तावित है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Job Fair 2025: रायपुर में होने जा रहा राज्य स्तरीय रोजगार मेला(photo-patrika)

CG Job Fair 2025: रायपुर में होने जा रहा राज्य स्तरीय रोजगार मेला

CG Job Fair 2025: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन सितबर 2025 के प्रथम सप्ताह में रायपुर में होना प्रस्तावित है।

जिसके लिए निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न सेक्टर जैसे-आईटी, कप्यूटर, हॉस्पिटल, हॉस्पिटालिटी, फार्मेसी, सेल्स एवं मार्केटिंग, बैंकिंग, फाईनेंस एवं एकाउटिंग, इंश्योरेंस, सर्विस सेक्टर आदि के लगभग 10 हजार रिक्त पदों के लिए रोजगार मेला में भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।

CG Job Fair 2025: छत्तीसगढ़ में युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका

रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते हैं। नियोजक एवं आवेदक दोनों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।

सभी प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ रोजगार विभाग की वेबसाइट 222. पर जाकर अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा। बिना पंजीयन के आवेदकों को मेले में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंजीयन प्रक्त्रिस्या से संबंधित जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।