
CGPSC Exam Today: लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिले में 42 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 17 हजार 268 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जिले में शांतिपूर्ण और निर्विघ्न परीक्षा संपादित कराने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों और परीक्षा केन्द्र प्रभारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों से परीक्षा केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के मार्गदर्शी निर्देशों का भली-भांति पालन सुनिश्चित करने कहा।
Today CGPSC Exam: इसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सभी प्रशासनिक अधिकारियों को संबंधित केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्था आदि अवलोकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा केन्द्र क्रमांक, नाम व कोड क्रमांक से संबंधित फ्लैक्स परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर लगाई जाए। परीक्षा केन्द्र के कमरों में लाइट एवं पंखा की व्यवस्था के साथ पेयजल आदि का पुख्ता प्रबंध हो। परीक्षा तिथि को जिला कोषालय से प्रश्न पत्र प्राप्त कर सुबह 9 बजे तक परीक्षा केन्द्र को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने जरूरत पडऩे पर पुलिस नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर 94791-92099 और 112 पर संपर्क करने कहा।
Published on:
11 Feb 2024 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
