
Breaking: कामधेनु यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में पीजी की छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइडल नोट में लिखा सॉरी पापा...
दुर्ग. कामधेनु यूनिवर्सिटी से संबद्ध पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय अंजोरा में पीजी करने वाली छात्रा विनीता खैरवाल, उम्र 28 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार रात 8 से 9 बजे के मध्य होना बताया जा रहा है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। खास बात यह है कि पीजी की छात्रा ने ऐसा क्यों किया इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है। उसने सुसाइडल नोट लिखा है। जिसमें केवल सॉरी पापा ही शब्द है। छात्रा के आत्महत्या की सूचना मिलते ही पूरी यूनिवर्सिटी कैंपस में तहलका मच गया है।
डायनिंग टेबल पर नहीं पहुंची तब हुआ घटना का खुलासा
घटना का खुलासा छात्रा के हॉस्टल के डायनिंग टेबल पर नहीं पहुंचने से हुआ। तब छात्रावास की अन्य लड़कियों ने विनीता खैरवाल को कमरे से बाहर आने की पुकार लगाई। इसके बाद भी कमरे से आहट नहीं आने पर छात्राओं ने पहले वार्डन को सूचना दी और फिर चौंकीदार बुलाकर लाए। दरवाजा भीतर से बंद था। दरवाजे के बीच में बने छेद से भीतर देखने पर घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद अंजोरा पुलिस को सूचना दी गई।
दुपट्टे से बनाया था फंदा
कामधेनु यूनिवर्सिटी से संबद्ध पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय में आत्महत्या करने वाली छात्रा ने अपने आसमानी रंग के दुपट्टे से फंदा बनाया था। दुपट्टे का फंदा बनाकर पहले पंखे पर बंधा फिर उसमें झूल गई। अंजोरा पुलिस रात लगभग १० बजे छात्रावास कैंपस पहुंची। शव को फंद से नीचे उतारा। वहीं अन्य छात्राओं और हॉस्टल स्टाफ से पूछताछ की।
जांजगीर की रहने वाली थी छात्रा
आत्महत्या करने वाली छात्रा इसी कैंपस में रहते हुए स्नातक की पढ़ाई पूरी की। अब वह पीजी की छात्रा थी। वह वन्य जीव विभाग में शोध कार्य के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थी। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना रात में ही दे दी थी। छात्रा के सहपाठियों ने बताया कि वह बेहद होनहार छात्रा थी। उसके इस कदम से वे सदमे में हैं।
Published on:
29 Jun 2018 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
