
आदर्श ग्राम पंचायतों का होगा चहुंमुखी विकास-कलक्टर
दुर्ग. कलेक्टर उमेश कुमार अग्रवाल ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चयनित 67 ग्राम पंचायतों में आवश्यक संसाधन व मूलभूत सुविधा सुदृढ़ करने के संबंध में विभागीय कार्रवाई और कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत, विधायक आदर्श ग्राम पंचायत, खनिज मद से चयनित आदर्श ग्राम पंचायत एवं अंत्योदय आदर्श ग्राम पंचायत में शामिल ग्राम पंचायतों में विभागीय अधिकारियों के द्वारा अब तक की गई कार्रवाई और आगे की कार्ययोजना की जानकारी लेकर निर्देश दिए। उन्होंने एक-एक विभाग के अधिकारियों को इन ग्राम पंचायतों में विभाग की योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन करते हुए ग्राम को आदर्श बनाने की दिशा में सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कहा।
जरुरत के कार्यों का मांगा प्रस्ताव
चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में ग्राम की आवश्यकता व जरूरत के कार्यों का आंकलन कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में सभी प्रकार की आवश्यक संसाधन, सुविधा, विकास के कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में योजनाओं का क्रियान्वयन, नवाचार, किसानों की आय को दुगुनी करने, आजीविका के अवसरों को बढ़ाने एवं राष्ट्रीय प्राथमिकताओं जैसे स्वच्छता एवं पंचायतीराज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया जाएगा।
सभी मूलभूत सुविधाएं मिलेगी
ग्राम पंचायतों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं, आवश्यक व्यवस्था, संसाधन व्यवस्थित किए जाएंगे। चयनित ग्राम पंचायतों में आदर्श ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने और व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर दिया जाएगा। ग्राम पंचायतों में उपलब्ध संसाधन, सुविधा व कमी का आंकलन किया गया है। इसके आधार पर ग्राम पंचायतों में कमियों को विभागीय समन्वय से पूर्ण किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में सिंचाई की सुविधा, छूटे हुए परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित करने, ग्राम पंचायत में बैंक की सुविधा, बिजली, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, जल आपूर्ति के लिए नल कनेक्शन, स्वच्छ उर्जा, एलपीजी बायोगैस के उपयोग, स्कूल की उपलब्धता, व्यवसायिक शिक्षा केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, पशुचिकित्सा केन्द्र व्यवस्थित किए जाएंगे। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों की उपलब्धता, बच्चों के प्रवेश, कुपोषण को दूर करने पर जोर दिया जाएगा।
सभी पात्र परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन
ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत शासन की नई गाइड लाइन में शामिल सभी पात्र परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण किया जाएगा। सौभाग्य योजना अंतर्गत हर घर में बिजली पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। उज्ज्वला योजनाए प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष योजना के सफल संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Published on:
06 Jul 2018 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
