30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीस साल बाद दुर्ग को मिला कांग्रेसी महापौर, निर्दलीयों और बागियों ने भी धीरज को दिया वोट

बीस साल बाद दुर्ग नगर निगम को कांग्रेसी महापौर मिल गया है। सोमवार को हुए चुनाव में कांगे्रस प्रत्याशी धीरज बाकलीवाल, भाजपा के नरेंद्र बंजारे को पराजित कर महापौर पद पर निर्वाचित हुए। (Durg News)

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Jan 06, 2020

बीस साल बाद दुर्ग को मिला कांग्रेसी महापौर, निर्दलीयों और बागियों ने भी धीरज को दिया वोट

बीस साल बाद दुर्ग को मिला कांग्रेसी महापौर, निर्दलीयों और बागियों ने भी धीरज को दिया वोट

दुर्ग. बीस साल बाद दुर्ग नगर निगम (Durg municipal corporation ) को कांग्रेसी महापौर मिल गया है। सोमवार को हुए चुनाव में कांगे्रस प्रत्याशी धीरज बाकलीवाल, भाजपा के नरेंद्र बंजारे को पराजित कर महापौर पद पर निर्वाचित हुए। कांग्रेस ने 31 पार्षदों के साथ होने का दावा किया था लेकिन मतदान के बाद कुल 40 वोट मिले। वहीं भाजपा प्रत्याशी को 20 वोट मिले। नौ बागियों और निर्दलीयों का मत भी कांग्रेस को मिला। महापौर बनने के बाद धीरज बाकलीवाल को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक अरूण वोरा ने बधाई दी। क्रॉस वोटिंग और दावेदारों की फूट को देखते हुए निर्वाचन स्थल पर गृहमंत्री नतीजा आने तक डटे हुए थे। महापौर के बाद अभी सभापति का चुनाव होना बाकी है।

एक सप्ताह से चल रहा था राजनीतिक ड्रामा
महापौर को लेकर सप्ताह भर से कांग्रेस में चल रहा राजनीतिक ड्रामा का अब पटाक्षेप हो गया। नाम को लेकर सस्पेंस भी खत्म हो गया। सोमवार को कांग्रेस ने माहपौर निर्वाचन के पहले अंतत: विधायक अरूण वोरा की पहली पसंद धीरज बाकलीवाल को महापौर का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था। वहीं सभापति के लिए राजेश यादव ने नामांकन भरा। इधर भाजपा ने नरेंद्र बंजारे को मेयर प्रत्याशी बनाया था।

सभापति के लिए भाजपा से अजय वर्मा और निर्दलीय मीना सिंह का नामांकन स्वीकार किया गया है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद ने दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी के लिए समय निर्धारित किया था। जिसके बाद माहपौर निर्वाचन के लिए वोट डाला गया। अपील समिति में 4 नामांकन नरेश तेजवानी, कविता तांडी, अमित बघेल व प्रकाश जोशी का नामांकन स्वीकार किया गया है।