
कहीं गायब तो कहीं अतिक्रमण की चपेट में तालाबों को भरने वाले माइनर
जिले के निस्तारी तालाबों को भरने के लिए तांदुला जलाशय से 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे तांदुला नहर के टेल बेरला व साजा के 114 तालाबों के साथ जिले के 655 निस्तारी तालाबों को भरा जाना है। जिम्मेदारों ने तालाबों को भरने के लिए जलाशय से माइनरों में पानी तो छोड़ दिया, लेकिन पानी तालाब तक पहुंचेगा कैसे इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके चलते अब संकट के बाद भी पानी की बर्बादी हो रही है। खास बात यह है कि तांदुला से पानी छोड़कर 8 दिन हो गए हैं, लेकिन दुर्ग-भिलाई सहित टेल एरिया के तालाबों में पानी पहुंचना शुरू नहीं हुआ है।
यह है नहर व नालियों का हाल
0 उतई नेवई माइनर से रिसाली क्षेत्र के तालाबों को पानी सप्लाई होता है, लेकिन रिसाली इस्पात नगर, आजाद मार्केट रूआबांधा सेक्टर में कई जगहों पर माइनर को पाटकर स्लेब लगा दिया गया है। इससे पानी बाधित होता है। यहां से ठगड़ा बांध और दुर्ग शहर के तालाबों में पानी पहुंचता है।
0 तालपुरी व ठगड़ाबांध को भरने वाले माइनर रिसाली से लेकर रूआबांधा सेक्टर व तालपुरी तक गाद व गंदगी से पटा है। यहां निर्माण कार्य के कारण मिट्टी व जलकुंभी भी अटा है। इसकी अब तक सफाई नहीं हो पाई है। उतई इलाके में माइनर सड़क निर्माण के कारण कई जगह बाधित है।
0 खम्हरिया पुरई नहर से दुुर्ग भिलाई व आसपास ग्रामीण इलाकों के तालाब भरते हैं। नहर में अतिक्रमण व सफाई नहीं होने के कारण पानी ठीक से नहीं पहुंच रहा है। माइनर में कई जगहों पर मिट्टी व गाद जमा है, जिससे पानी का बहाव प्रभावित हो रहा है।
0 बोरसी कॉलोनी में सड़क निर्माण के दौरान कई जगह नहर पट गया है। कई लोगों ने पाटकर अतिक्रमण कर लिया है। पिछली बार निगम ने कब्जाधारियों को नोटिस भी जारी किया था, लेकिन बेदखली नहीं हुई। इससे बोरसी के तालाबों में पानी पहुंचने में दिक्कत होगी।
0 ग्राम चंदखुरी में मुख्य नहर को ग्रामीणों ने कचरा डालकर नहर पाट लिया है। इसके अलावा गंदी निकासी नाली को भी नहर से जोड़ दिया गया है। इससे नहर में पानी आगे नहीं बढ़ पाता। इससे दर्जनभर गांवों के तालाबों में पानी नहीं पहुंचेगा।
0 निगम के वार्ड 60 कातुलबोर्ड में पुष्पक नगर से होकर गुजरने वाले नहर पर अतिक्रमण और कचरा डालकर पाट दिए जाने की शिकायत है। भिलाई क्षेत्र में भी यही स्थिति है। इस नहर से जुनवानी के आगे गांवों में पानी पहुंचता है।
Published on:
10 Apr 2022 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
