मैट्रो कल्चर को अपनाते हुए नौकरी पेशा महिला कर्मी ने व्यावसायी पुरुष के साथ एक ही छत के नीचे रहने का निर्णय। 15 सालों तक भिलाई में साथ रहने के दौरान दो संतानें भी हुई। महिला ने साथ रहने वाले पुरुष को पति दर्जा देते हुए उसका नाम सर्विस सेवा पुस्तिका में भी जुड़वा लिया। अब महिला उससे छुटकारा पाना चाहती है। उसने सेवा पुस्तिका से नाम हटाने न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया है।