शुक्रवार को न्यायालय में गैंगरेप पीडि़ता का कलमबद्ध बयान हुआ। पीडि़ता ने मजिस्टे्रट समीर कुजुर के सामने आपबीती बताई। इधर आरोपी दुलाल चटर्जी को पकडऩे दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) और अजीत सिंह को पकडऩे जगदलपुर गई पुलिस की टीम बैरंग लौट रही है। दोनों टीम बताए गए ठिकानों एवं अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस मामले में तीन आरोपी भिलाई-तीन शांति नगर निवासी एलबी वर्मा, सिरसाकला के कमलेश चंद्राकर, और सुपेला के गिरीश खापर्डे को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।