इसे ऐसा समझा जा सकता है कि बच्चे दो या तीन विषय में ही क्यों कमजोर है, अन्य विषय में औसत से ज्यादा बच्चे पास है, यानी सबजेक्ट टीचर ही सही ढंग से उन्हें नहीं पढ़ा रहे। बैठक में स्कूलवार समीक्षा कर सौ से ज्यादा सबजेक्ट टीचर को शोकॉज नोटिस दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। समीक्षा बैठक 30 दिसंबर तक चलेगी। बुधवार को पहले दिन 49 स्कूलों की समीक्षा की गई।