
गर्मी में नहीं होगी पेयजल की समस्या: तांदुला जलाशय 79 फीसदी भरा
दुर्ग@Patrika. अच्छी बारिश के कारण खरखरा के छलकने के बाद अब तांदुला जलाशय (Tandula reservoir) भी लबालब होने की स्थिति में है। तांदुला में 24 घंटे में 596 एमसीएफटी से ज्यादा जलभराव हुआ है। 24 घंटे पहले तांदुला में 74.18 फीसदी यानि 7917.97 एमसीएफटी पानी था, यह अब बढ़कर 78.83 फीसदी यानि 8414.31 एमसीएफटी पहुंच गया है। (Chhattisgarh weather) अफसरों के मुताबिक तांदुला में अभी भी हर घंटे करीब 20 एमसीएफटी पानी का भराव हो रहा है। (Durg patrika) पानी की आवक का यही क्रम चार से पांच दिन बरकरार रहा तो तांदुला भी छलक जाएगा।
इसलिए कह रहे पानी की चिंता दूर
निस्तारी व पेयजल के लिए कम से कम 30 फीसदी पानी की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा करीब 10 फीसदी वाष्पीकरण में खर्च हो जाता है। ऐसे में आपात स्थिति के लिए कम से कम 40 फीसदी पानी होना जरूरी है। अच्छी बात यह है कि खरखरा पहले ही छलक गया है, वहीं तांदुला के कैचमेंट से लगातार पानी पहुंच रहा है।
गोंदली-खपरी में भी 3 से 5 फीसदी भराव
गोंदली व खपरी जलाशय में भी तेजी से जल भराव हो रहा है। गोंदली में 24 घंटे में 3 फीसदी जलभराव वहीं खपरी में करीब 5 फीसदी पानी भरा है। खास बात यह है कि इस दोनों जलाशयों का कैचमेंट ज्यादा बड़ा नहीं है।
शिवनाथ का जल स्तर घटा
इधर राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से पानी छोड़े जाने व खरखरा के उलट के कारण दो दिन से शिवनाथ का जल स्तर लगातार बढ़ रहा था, लेकिन मंगलवार को राजनांदगांव से पानी का दबाव कम हो जाने के कारण शाम को शिवनाथ का जल स्तर घटना शुरू हो गया। मंगलवार की सुबह महमरा एनीकट के ऊपर करीब 6 फीट पानी था, यह देर शाम 4 फीट हो गया।
जल्द ही तांदुला भी पूरा भर जाएगा
बीजी तिवारी ईई जल संसाधन संभाग ने बताया कि तांदुला में पानी का अच्छा भराव हो रहा हैं। ऊपरी क्षेत्र से लगातार पानी पहुंच रहा है। पानी की आवक का यह क्रम चलता रहा तो जल्द ही तांदुला भी पूरा भर जाएगा।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
10 Sept 2019 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
