26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूह कंपाने वाली घटना, चार साल की अबोध बच्ची से दुष्कर्म, दरिंदगी देखकर चीख उठे मासूम के माता-पिता

चार साल के बच्चे का अपहरण (Kidnapping in Durg) की घटना लोग भूले नहीं है कि साढ़े चार साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी (Rape in Durg) की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया।

4 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Aug 28, 2019

रूह कंपाने वाली घटना, चार साल की अबोध बच्ची से दुष्कर्म, दरिंदगी देखकर चीख उठे मासूम के माता-पिता

रूह कंपाने वाली घटना, चार साल की अबोध बच्ची से दुष्कर्म, दरिंदगी देखकर चीख उठे मासूम के माता-पिता

दुर्ग. यह घटना रूह कंपाने वाली है। चार साल की अबोध बच्ची के साथ हैवानियत (Rape in CG) ने लोगों को झकझोर दिया है। जिसने इस घटना के बारे में सूना उसका दिल कांप गया। हैवान बच्ची का अपहरण कर उसे सूनसान जगह पर ले गया। उसके साथ दरिंदगी की और अपनी काली करतूत को छुपाने के लिए शहर से 17 किलोमीटर दूर उतई के चौराहे के पास छोड़कर भाग गया। बच्ची रात 9 बजे उतई पुलिस (Durg police) को मिली। अबोध बच्ची अपने घर परिवार के बारे में पुलिस के कुछ बता नहीं पाई। डरी सहमी बच्ची ठीक से बात भी नहीं कर पा रही थी। (Durg crime news)

Read more: शराब पीने के बाद पति करता था गंदी हरकत, तंग आकर महिला ने कर ली आत्महत्या, आरोपी पति को सालभर से ढूंढ रही पुलिस ...

ले गए मासूम को अस्पताल
पुलिस ने भी तब ऐसी घटना के बारे में नहीं सोचा। घर से भटकी हुई समझकर जिला अस्पताल (Durg District hospital) ले आई। जिला अस्पताल में रात में ही बच्ची (Minor girl) की जांच की गई होती तो रात में ही घटना का खुलासा हो गया होता। पुलिस लेकर अस्पताल पहुंची को उसे चुपचाप भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने भी इसे सामान्य घटना माना और बच्ची को भर्ती करवाकर लौट गई। अब मासूम बच्ची व परिजन से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक संदेही ऑटो चालक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर रही है। (Durg crime news)

Read more: गर्लफ्रेंड को रातभर रखा अपने साथ, सुबह होते ही कर दिया दोस्त के हवाले, फिर...

घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे
चार साल के बच्चे का अपहरण (Kidnapping in Durg) की घटना लोग भूले नहीं है कि साढ़े चार साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी (Rape in Durg) की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया।बच्ची का पिता ई-रिक्शा चलाता है। मां घरों में झाड़ू पोंछा करती है। पुलिस को संदेह है कि जिसने बच्ची का अपरहण किया वह बच्ची के माता पिता के बारे में जानता है कि काम से कब लौटते हैं। सोमवार को शाम 6 बजे बच्ची की मां काम से घर लौटी तो बेटी नहीं दिखी। तब उसने सोचा कि शायद बच्ची को उसके पिता ई-रिक्शा में घुमाने ले गया होगा। वह घर के काम में जुट गई। रात करीब 10 मासूम का पिता घर लौटा तो वह अकेला था। पति को अके ले देख पत्नी ने बेटी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि जब वह शाम 4 बजे ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था तब बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। (Durg crime news)

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
घंटे भर मासूम बच्ची को खोजने के बाद किसी तरह की जानकारी नहीं मिली। तब वे रात 11 बजे गुमशुदगी दर्ज करवाने सिटी कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। इधर घंटेभर बाद सिटी कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि उतई पुलिस ने एक मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस तत्काल परिजनों को लेकर अस्पताल पहुंची। परिजन ने बच्ची के अपना बताया तब पुलिस ने उनके बच्ची को सौंप दिया। रोजी मजदूरी करने वाला यह परिवार बच्ची के सही सलामत मिलने से खुश था। वे रात लगभग साढ़े 12 बजे मासूम को जिला अस्पताल से घर ले आए।

मासूम के नाजुक अंगों में चोट के निशान
सुबह बच्ची की मां उस समय परेशान हो गई कि जब मासूम के पैंटी पर खून का दाग देखा। उसे लगा कि बच्ची को कहीं चोट तो नहीं लगी है। कपड़े हटाकर चेक किया तो उसके होश उड़ गए। वह अनहोनी की आंशका से रोने लगी। सुबह लगभग 9 बजे पीडि़त परिवार मासूम को लेकर वापस सिटी कोतवाली पहुंचे। पुलिस बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। बच्ची का मेडिकल जांच करवाया। जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने नाजुक अंग में चोट आने की बात कही है। चोट किसी दुर्घटना के नहीं थे। मेडिकल रिपोर्ट को आधार बनाकर सिटी कोतवाली पुलिस ने शाम 5.30 बजे एफआइआर दर्ज करना शुरू किया। अपहरण, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया। तब तक घटना को 12 घंटे बीत चुके थे।

संदेह के घेरे में ऑटो चालक
मासूम बच्ची ने बताया कि उसे ऑटो से भूत लेकर गया था। परिजन का कहना है कि सुपेला निवासी एक ऑटो चालक दोपहर में हर रोज सुलभ आता है। ऑटो चालक के चेहर पर बड़े बड़े मुहांसे हैं। इसलिए बच्चे उसे भूत कहकर बुलाते हैं। ऑटो चालक बच्चों को चाकलेट बिस्कुट देता है। इसलिए बच्चे उससे घुल मिल गए। पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रभारी सिटी कोतवाली भुवनेश्वर यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमने पहले मासूम से पूछताछ की, संदेह के दायरे में आए ऑटो चालक को हिरासत में लिया। मामले में पॉक्सो एक्ट (Posco act)के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। पीडि़त बच्ची व परिजनों से बातचीत करने के लिए महिला अधिकारी की मदद ली गई।

मासूम जिला अस्पताल में भर्ती
मासूम के साथ दुष्कर्म होने की घटना जैसे ही सार्वजनिक हुई, डॉक्टरों ने उसे निगरानी में रखा है। डॉक्टरों का कहना है कि कभी कभी चोट से इंनफेक्शन हो जाता है। साथ ही रक्त अचानक अधिक बहने लगता है, इसलिए उसे निगरानी में रखा गया है। (Durg crime news)

Chhattisgarh Durg से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.