
Sushasan Tihar 2025: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने सुशासन तिहार को जिले में व्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने के लिए अधिकारियों की बैठक में योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के नगर निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली एवं भिलाई-3 चरोदा में शिविर स्थल चिन्हांकित कर शिविर के लिए तिथियां निर्धारित करने और प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या संबंधी आवेदन प्राप्त कर निगम वार इनकी एंट्री की जाए। नगर निगमों के चिन्हित स्थलों पर समाधान पेटी रखी जाए ताकि लोग समस्या संबंधी आवेदन समाधान पेटी में डाल सके।
जिले के - कलेक्टोरेट कार्यालय, सभी एसडीएम कार्यालय और सभी तहसील कार्यालय सभी जनपद मुयालय, सभी नगर पंचायत, सभी नगर पालिका कार्यालय।
नगर निगम दुर्ग में - निगम कार्यालय, आदित्य नगर जोन कार्यालय, बोरसी जोन कार्यालय, चन्द्रशेखर स्कूल नयापारा, उरला जोन कार्यालय तथा महात्मा गांधी स्कूल।
नगर निगम रिसाली में - मंगल भवन डुण्डेरा, सामुदायिक भवन पुरैना बस्ती, अवधपुरी रिसाली टंकी कार्यालय, बीएसपी स्कूल नंबर 35, निगम मुय कार्यालय।
नगर निगम भिलाई-3 चरौदा में - भिलाई-3 बाजार चौक, सोमनी चौक के अलावा निगम के कार्यालय परिसर।
नगर निगम भिलाई में - मुख्य कार्यालय परिसर, नेहरू नगर पानी टंकी, जोन-2 कार्यालय परिसर, जोन-3 कार्यालय परिसर, जोन-4 कार्यालय परिसर और जोन-5 कार्यालय परिसर।
Published on:
08 Apr 2025 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
