10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गूगल पर छाए अटलजी, सर्च करने में छत्तीसगढि़या देशभर में रहे सबसे आगे, हार नहीं मानूंगा टैग हुआ सबसे ज्यादा लोकप्रिय

दिल्ली एम्स से खबर आई कि उनकी तबीयत नाजुक है तब से लेकर अब तक उन्हें गुगल पर काफी सर्च किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की उपस्थिति सौ फीसदी है।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Aug 22, 2018

patrika

गूगल पर छाए अटलजी, सर्च करने में छत्तीसगढि़या देशभर में रहे सबसे आगे, हार नहीं मानूंगा टैग हुआ सबसे ज्यादा लोकप्रिय

भिलाई. दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ एक राजनेता नहीं थे, बल्कि एेसी शख्सियत थे, जिनमें तमाम अच्छाइयां थीं। उनकी अस्थियों का विसर्जन राजिम त्रिवेणी संगम समेत प्रदेश के अन्य संगम स्थलों पर किया जाना है। अभी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने का दौर चल रहा है।

छत्तीसगढ़ की उपस्थिति सौ फीसदी

यही वजह है कि नई पीढ़ी उनके बारे में जानने को उत्सुक नजर आ रही है। जैसे ही दिल्ली एम्स से खबर आई कि उनकी तबीयत नाजुक है तब से लेकर अब तक उन्हें गुगल पर काफी सर्च किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की उपस्थिति सौ फीसदी है।

पाकिस्तान में स्थिति
पाकिस्तान के खैबर पख्तून्ख्वा में १०० प्रतिशत, इस्लामाबाद में ९८, पंजाब ६७ और सिंध में ६६ प्रतिशत लोगों ने अटलजी को सर्च किया। यह स्थिति कराची में १०० और लाहौर में ८५ प्रतिशत रही।

हार नहीं मानूंगा...
अटलजी की कविताएं बहुत प्रसिद्ध हैं। हफ्तेभर में उनकी कविताओं को पढऩे वालों में इजाफा हुआ है। उनकी कविता हार नहीं मानूंगा को सर्वाधिक छत्तीसगढ़ में सर्च किया गया। दूसरा स्थान यूपी का रहा। इसी तरह मौत से ठन गई... को सबसे ज्यादा उत्तराखंड में सर्च किया गया, उसके बाद छत्तीसगढ़ में।

सबसे कम केरल में
आंकड़ों के मुताबिक अटलजी को सबसे कम केरल में 11 परसेंट सर्च किया गया है। जबकि गुजरात में ४0 प्रतिशत। छत्तीसगढ़ के बाद दूसरा स्थान उत्तराखंड का है।

शिवनाथ में भी विसर्जित होंगी अटल की अस्थियां
इधर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां देश की अन्य नदियों के साथ शिवनाथ नदी में भी विसर्जित की जाएगी। उनकी अस्थियां विसर्जित करने से पहले 23 अगस्त को अस्थि कलश को शहर भर में घुमाया जाएगा।

अस्थि कलश यात्रा सुबह 10 बजे से बीजेपी कार्यालय से शुरू होकर पूरे शहर में भ्रमण के बाद इंदिरा मार्केट कुआं चौक पहुचेगी। जिला भाजपा महामंत्री देवेंद्र चंदेल ने बताया कि कुआं चौक में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर आम लोगों के लिए अस्थि दर्शनार्थ रखा जाएगा। इससे पहले 22 अगस्त को अस्थि कलश लाया जाएगा।

भिलाई के सभी 10 मंडलों में अर्पित किए जाएंगे श्रद्धासुमन
२२ अगस्त को दोपहर 2 बजे अस्थि कलश यात्रा रायपुर से कुम्हारी स्टेशन चौक पहुंचेगी। वहां श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मुरमुंदा चौक, अहिवारा बस स्टैंड, दुर्गा मंदिर जामुल, भिलाई -3 सिरसा गेट, खुर्सीपार चौक, पॉवर हाउस अंबेडकर चौक, तीन दर्शन मंदिर, मौर्या टॉकीज चौक, घड़ी चौक सुपेला, 2.5 मिलियन चौक, सिविक सेंटर चौक, डीपीएस चौक रिसाली, सेक्टर-9 हॉस्पिटल चौक, वाय शेप ओवरब्रिज से होते हुए दुर्ग भाजपा जिला कार्यालय जाएगी।