25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज होगी भारी बारिश, कल से मिल सकती है राहत..

CG Weather Update: दुर्ग जिले में मौसम विभाग ने कहा है कि, गुरुवार को दुर्ग जिले में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं दुर्ग संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज होगी भारी बारिश(photo-patrika)

छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज होगी भारी बारिश(photo-patrika)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मौसम विभाग ने कहा है कि, गुरुवार को दुर्ग जिले में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं दुर्ग संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। इसके बाद 31 जुलाई से बारिश में कमी आने की संभावना है।

इससे पहले मंगलवार और बुधवार की रात को औसत बारिश 28.6 मिमी दर्ज की गई थी। बुधवार को भी 2.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। मिमी. वर्षा रिकॉर्ड की गई। हालांकि भिलाई-दुर्ग में दिनभर बौछारें पड़ती रही, मगर तेज बारिश नहीं हुई।

CG Weather Update: कल बारिश में कमी की संभावना

मौसम इन दिनों खुशनुमा है। दुर्ग जिले का अधिकतम पारा औसत से दिन में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस गिरकर 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात में न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री कम होकर 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। फिलहाल, उमस गायब हो गई है और मौसम ठंडकभरा हो गया है। इस समय दुर्ग का न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे कम है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव है, जो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश करा रहा है। इसके अगले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी में बनने वाले नए सिस्टम की वजह से खिसकने की उमीद है, जिससे बारिश में कमी आ सकती है। इसके बाद मानसून द्रोणिका अपने मूल स्थान पर वापस लौटेगी, जिससे 10 अगस्त के करीब दुर्ग संभाग सहित प्रदेशभर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना दोबारा से बनेगी।