
लॉकडाउन में लोगों की दिक्कत दूर करने निगम ने तय किए होम डिलीवरी के लिए दुकानदार और स्ट्रीट वेंडर्स
दुर्ग. लॉकडाउन में लगातार बढ़ोतरी से लोगों को राशन व दूसरे खाद्य सामग्री की कमी का सामना करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए होम डिलीवरी व स्ट्रीट वेंडर्स के माध्यम से सामानों की बिक्री का विकल्प दिया गया है। लोगों को होम डिलीवरी व स्ट्रीट वेंडर्स से सामान मंगाने में दिक्कत ना हो इसके लिए निगम प्रशासन ने भी विशेष व्यवस्था की है। इसके तहत वार्डवार विक्रय क्षेत्र तय कर दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स को सामान बिक्री की अनुमति दी गई है। जरूरतमंद इन दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स से जरूरी सामान मंगा सकें, इसके लिए इनके नाम व नंबर भी जारी किए गए हैं।
छह मई की सुबह तक रहेगा लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के कारण जिले में 20 दिन से लॉकडाउन है। इस बीच संक्रमण में पर्याप्त नियंत्रण नहीं होने के कारण लॉकडाउन को 6 मई की सुबह तक बढ़ा दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा पहली बार 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। इसलिए से लोगों ने इस अवधि के लिए जरूरत के सामान जमा कर लिए थे। लिहाजा पहले और इसके बाद दूसरे लॉकडाउन में लोगों को खास परेशानी नहीं हुई, लेकिन अब तीसरे के बाद चौथे लॉकडाउन की भी घोषणा हो गई है और व्यापारिक प्रतिष्ठान अब भी बंद है। ऐसे में अब लोगों को जरूरी सामानों की जरूरत होने लगी है। इसे देखते हुए होम डिलीवरी व स्ट्रीट वेंडर्स का विकल्प दिया गया है।
होम डिलीवरी का चलन नहीं इसलिए परेशानी
दुर्ग जिले में किराना व दूसरे सामानों में होम डिलीवरी का खासा चलन नहीं है, इसलिए इस रियायत के बाद भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी के इच्छुक दुकानदारों के नाम और नंबरों की सूची तैयार कर सार्वजनिक किया गया है। इसी तरह स्ट्रीट वेंडर्स के भी नाम और नंबर जारी किए गए हैं।
हर वार्ड में दो से तीन दुकानदार
दुर्ग, भिलाई निगम प्रशासन द्वारा वार्डवार दो से तीन किराना दुकानदार, राशन दुकानदार और स्ट्रीट वेंडर से नाम व नंबर जारी किए गए हैं। दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। निगम के अफसरों के मुताबिक इसके बाद भी दूसरे दुकानदार चाहे तो अपने ग्राहकों को होम डिलीवरी अथवा स्ट्रीट वेंडिंग के माध्यम से सुविधा मुहैया करा सकेंगे। नियमों के पालन के साथ इसके लिए छूट दी गई है।
नहीं बेंच सकेंगे ज्यादा कीमत पर
निगम प्रशासन ने होम डिलीवरी अथवा स्ट्रीट वेंडिंग के दौरान मुनाफाखोरी की संभावना पर भी ध्यान रखा है। ऐसे मामलों पर निगरानी के लिए निगम में कंट्रोल रूम बनाकर अफसरों को निगरानी की जिम्मेदारी दी है। ज्यादा कीमत वसूली की स्थिति में कंट्रोल रूम के नंबर 0788-2322148 और बाजार अधिकारी प्रकाशधर दीवान 93028-69004 पर शिकायत किया जा सकेगा।
Published on:
26 Apr 2021 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
