13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंबे ड्रामे के बाद आखिर इस विवि के पूर्व कुलपति ने प्रोफेसर के पद पर की ज्वाइनिंग, क्यों यहां पढ़े

कामधेनु विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ.यूके मिश्रा ने पत्र भेजकर पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा में ज्वाइन कर लिया है।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Jan 11, 2018

patrika

भिलाई. कामधेनु विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ.यूके मिश्रा ने पत्र भेजकर पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा में ज्वाइन कर लिया है। अवकाश की स्वीकृति लेकर बैठक में शामिल होने पंडित दीनदयाल उपाध्याय वेटरनरी विश्वविद्यालय मथुरा चले गए।

नियमत: उन्हें पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के डीन के समक्ष उपस्थित होकर ज्वाइन करना था। बैठक में जाने से पहले विश्वविद्यालय प्रशासन से विधिवत अनुमति लेना था, लेकिन डॉ. मिश्रा ने ऐसा नहीं किया। महाविद्यालय के फिजियोलॉजी एवं बायो केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष को पत्र भेजकर ज्वाइन किया है।

मंगलवार को हुए शामिल
बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वेटरनरी विश्वविद्यालय मथुरा के विभिन्न विभागों में तकनीकी कर्मचारियों की क्रमिक पदोन्नति की चयन पक्रिया के लिए गठित कमेटी में डॉ. यूके मिश्राको बतौर विषय विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया गया है। डॉ. मिश्रा विशेषज्ञ के तौर पर ९ जनवरी २०१८ को मथुरा विश्वविद्यालय की की बैठक में शामिल हुए हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन से आदेश जारी होने के १७ दिन बाद डॉ. मिश्रा ने प्रोफेसर के रूप में ज्वाइनिंग के लिए पत्र लिखा है। पत्र फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ ओपी मिश्रा को भेजा है। जिसमें यह लिखा गया है मेरी उपस्थिति महाविद्यालय में २२ नवंबर से माना जाए। एचओडी मिश्रा ने उनके पत्र को अधिष्ठाता और रजिस्टार को फॉरवर्ड किया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके पत्र को ज्वाइनिंग मान लिया और अवकाश की स्वीकृति भी दे दी। २७ नवंबर को जारी आदेश के मुताबिक पूर्व कुलपति डॉ मिश्रा को अधिष्ठाता के समक्ष उपस्थित होकर ज्वाइन करना था। विधिवत ज्वाइनिंग केमामले में डीन डॉ एसपी तिवारी ने विभागाध्यक्ष से जवाब भी मांगा है।

विवि के आदेश का पालन डीन करता है। प्रोफेसर, डीन के अधीन होता है। इसलिए प्रोफेसर को डीन के समक्ष उपस्थित होकर ज्वाइन करना था। ऑफिशियली डीन से अवकाश की स्वीकृति लिया जाना था। इसके बाद प्रॉपर चैनल में आवेदन कुलपति व रजिस्ट्रार को भेजा जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

संपर्क नहीं हो पाया
इस संबंध में पूर्व कुलपति डॉ.यूके मिश्रा से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया। लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। कुलपति कामधेनु विवि डॉ. एसके पाटिल ने बताया कि ज्वाइन कर लिए हंै। विवि से अवकाश की स्वीकृति ली है। रजिस्ट्रार कामधेनु विवि, डॉ. पीके मरकाम ने बताया कि वे मार्केट में हैं। इस बारे में अभी कुछ नहीं कह पाएंगे।

एचओडी, फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट डॉ. ओपी मिश्रा ने कहा कि पीआरओ से बात कीजिए। जानकारी देने के लिए मंै अधिकृत नहीं हूं। कुलपति, दीनदयाल उपाध्याय विवि, मथुरा डॉ. केएमएल पाठक ने कहा कि विषय विशेषज्ञ के तौर पर विवि की बैठक में शामिल हुए हैं। उनके विवि की राजनीति के बारे में हमें नहीं मालूम।