
स्कूल से घर लौट रही टीचर का चलती गाड़ी से लूट लिया पर्स, खाक छानते रह गई पुलिस
भिलाई. स्कूल से घर लौट रही शिक्षिका का पर्स छीनकर एक बाइक सवार युवक फरार हो गया। घटना शाम साढ़े पांच बजे नेहरू नगर बटालियन के पास की है। शिक्षिका स्कूटी के सामने पर्स रखी हुई थी। उसका पीछा कर रहा एक बाइक सवार पर्स लूट कर दुर्ग की तरफ फरार हो गया। घटना की सूचना कंट्रोल रूम में दी।
डीपीएस स्कूल में पढ़ाती है शिक्षिका
पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की, लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत जुर्म दर्ज किया। मामले को जांच शुरू कर दी। घटना बुधवार को शाम करीब 5.30 बजे नेहरू नगर बटालियन की है। सुपेला थाना टीआई धर्मानंद शुक्ल ने बताया कि रिसाली निवासी अंजु इंदोरिया डीपीएस स्कूल दुर्ग में शिक्षिका है।
दुर्ग की तरफ भाग गया युवक
स्कूल से छुट्टी के बाद वह घर जा रही थी। वायसेप ओवर ब्रिज के पहले ही सामने बस जा रही थी। सवारी को उतारने के लिए बस चालक ने साइट में खड़ी कर दिया। पीछे से जा रही शिक्षिका ने गाड़ी को धीरे किया। इतने में पीछे से लाल टीशर्ट पहने हुए आया। उसका पर्स झपटकर बाइक से दुर्ग की तरफ भाग गया। इसकी सूचना कंट्रोल रुम भिलाई नगर सेक्टर ६ में शिकायत की।
नाकेबंदी की फिर भी भाग निकला आरोपी
पुलिस के मुताबिक पर्स में 10 हजार रुपए नकद और दो मोबाइल था। नाकेबंदी पर पुलिस रही तैनात, लेकिन लुटेरा पकड़ में नहीं आया। दुर्ग अनुभाग के 6 प्वाइंट, भिलाई नगर अनुभाग 6और छावनी अनुभाग 5 नाकेबंदी प्वाइंट बनाए गए है। पुलिस का दावा करती है कि यह ऐसे नाकेबंदी प्वाइंट है जहां से अपराधी भाग नहीं सकता। अतिरिक्त अलग से जिग जैग भी बनाए गए है।
नहीं मिली पुलिस को सफलता
आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार होता है। पुलिस की नाकेबंदी की कार्य प्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठ रहा। पुलिस का कहना है कि लुटेरा दुर्ग की तरफ भागा है। रूट के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आरोपी की हुलिया के आधार पर सर्च में टीम जुटी है। फिलहाल पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली।
Published on:
09 Aug 2018 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
