1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्रि: बर्फ के शिवलिंग की आरती उतारने लगा भक्तों का जमावड़ा, बम-बम भोले के जयकारे से गूंजे शिवालय, Video

महाशिवरात्रि पर सुबह से शिवालयों में हर-हर महादेव गूंजता रहा। पंचाक्षरी मंत्र का जाप कर भक्त शिवजी को प्रसन्न करने में लगे रहे तो अंचल के शिवमंदिरों में मेले लगे।

less than 1 minute read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Mar 04, 2019

patrika

महाशिवरात्रि: बर्फ के शिवलिंग की आरती उतारने लगा भक्तों का जमावड़ा, बम-बम भोले के जयकारे से गूंजे शिवालय, Video

भिलाई/दुर्ग. महाशिवरात्रि पर सुबह से शिवालयों में हर-हर महादेव गूंजता रहा। पंचाक्षरी मंत्र का जाप कर भक्त शिवजी को प्रसन्न करने में लगे रहे तो अंचल के शिवमंदिरों में मेले लगे। सुबह पौ फटने से पहले शिवनाथ में स्नान कर भक्तों ने भोलेनाथ को जल चढ़ाया।

सोमवार को महाशिवरात्रि पर शिवनाथ नदी के तट से लेकर शहर-गांव के शिवालयों में शिवभक्तों ने सुबह से ही अपनी उपस्थिति दी। शिवनाथ नदी के तट पर मेला लगा और लोगों ने सुबह 3 बजे पहुंचकर वहां से अपनी कांवरयात्रा भी शुरू की जो अपने-अपने मोहल्ले के शिवमंदिरों में जाकर समाप्त हुई।

लगी शिवभक्तों की कतार
शहर के शिवालयों में सुबह से पहले ही श्रद्धालु पहुंचने लगे और सुबह 10 बजते ही ट्विनसिटी के सभी छोटे-बड़े शिवमंदिरों में शिवभक्तों की कतार लगी रही। दिनभर मंदिरों में शिव भजन, पंचाक्षरी मंत्र जाप, महामृत्युंजय जाप, शिव स्त्रोतम, शिव चालीसा आदि का पाठ होता रहा। भिलाई में बैंकुठधाम, सेक्टर 7 तालाब, नेहरूनगर स्थित भेलवा तालाब में स्थापित विशालकाय शिवजी की प्रतिमा की पूजा करने लोगों को कतार लगानी पड़ी। दोपहर तक इन सभी मंदिरों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी।

महापौर ने उतारी बर्फ के शिवलिंग की आरती
दुर्ग महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने सुबह-सुबह शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट तट पर बर्फ से बने शिवलिंग की आरती उतारी। लगभग 5 फीट ऊंचे शिवलिंग की आरती उतारने के लिए शिव भक्तों का तट पर जमावड़ा लगा रहा। बर्फ का शिवलिंग महाशिवरात्रि पर लगे मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शिवलिंग को दुर्ग के कलाकार बावनकर ने बनाया है।