2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महावर ने लिया दुर्ग संभाग आयुक्त का चार्ज, कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, कलेक्टर से ली योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी

दुर्ग संभाग के नए संभाग आयुक्त त्रिलोकचंद महावर ने पदभार ग्रहण करते ही संभाग के सभी जिलों में राज्य शासन की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति देखने भ्रमण किया।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Aug 08, 2020

महावर ने लिया दुर्ग संभाग आयुक्त का चार्ज, कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, कलेक्टर से ली योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी

महावर ने लिया दुर्ग संभाग आयुक्त का चार्ज, कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, कलेक्टर से ली योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी

दुर्ग. दुर्ग संभाग के नए संभाग आयुक्त त्रिलोकचंद महावर ने पदभार ग्रहण करते ही संभाग के सभी जिलों में राज्य शासन की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति देखने भ्रमण किया। उन्होंने जिलों में कलेक्टर, एसपी, डीएफओ, सीईओ से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस दौरान संभागायुक्त ने कहा कि गोधन न्याय योजना में पशुपालकों को 20 तारीख को भुगतान की अगली तिथि तय की गई है। इसकी पूरी तैयारी कर ली जाए। उन्होंने गौठानों की स्थिति का निरीक्षण किया।

संभाग आयुक्त ने कहा कि गोधन न्याय योजना से पशुपालकों को आर्थिक लाभ हासिल हो रहे हैं। प्रथम चरण में जिन पशुपालकों के खाते में राशि आई, वे लोग खुश हैं। इससे योजना के प्रति उत्साह बढ़ा है। स्वाभाविक रूप से अब काफी लोग इस ओर आएंगे। ऐसे में वर्मी कंपोस्ट टैंक पर्याप्त संख्या में होने चाहिए। इस प्रकार गांवों में पशुधन की स्थिति और गोबर की आवक के मुताबिक वर्मी कंपोस्ट टैंक तैयार करा लें। उन्होंने कहा कि गौठानों में जो बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। उसे सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा कि गौठानों में पर्याप्त संख्या में पौधे लगाएं जाएं तथा इसे सहेजे जाने का कार्य भी किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जिलों में सड़क किनारे किये पौधरोपण के कार्यक्रम की समीक्षा भी की तथा ऐसे प्रोजेक्ट देखे।

कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
संभाग आयुक्त ने कोरोना प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया और कलेक्टरों से कोरोना संक्रमण को थामने पर विशेष रूप से फोकस करने कहा। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में विशेष निगरानी रखी जाए। टेस्टिंग बढ़ाई जाए, व्यापक सर्वे किये जाएं। विशेषकर उन वर्गों की टेस्टिंग जरूर कराएं जो व्यापक जनसमूह के संपर्क में आते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर पर नजर रखते हुए इसके अनुरूप अस्पतालों में व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए ताकि मेडिकल फैसिलिटी पर्याप्त संख्या में और गुणवत्तापूर्वक उपलब्ध हो।

संभाग आयुक्त कार्यालय का किया मुआयना
संभाग आयुक्त महावर ने संभाग आयुक्त कार्यालय का मुआयना भी किया। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से उनके दायित्वों की जानकारी ली। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर बीएल गजपाल व राजकुमार खुंटे भी मौजूद थे। उन्होंने विस्तार से संभागायुक्त कार्यालय में मौजूद अमले और इनके कार्यों के संबंध में जानकारी दी।

सभी जिलों के लिए एजेंडा
संभाग आयुक्त ने कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही बुनियादी नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता की दिशा में निरंतर काम करना प्रशासन का लक्ष्य है। इस दिशा में किस तरह प्रगति हो रही है उसकी समय-समय पर मानिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिले एजेंडा के मुताबिक विकास कार्यों के लिए और विभागीय लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे।