2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 मार्च को अगर आप करने वाले हैं ट्रेन से सफर तो इस खबर को जरूर पढि़ए, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

शुक्रवार रात 8.40से शनिवार रात 12.40 तक ब्लॉक लिया जाएगा। चार घंटे के इस ब्लाक के कारण कुछ गाडिय़ा प्रभावित रहेगी।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Mar 15, 2018

patrika

दुर्ग . दुर्ग से रसमड़ा रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार रात 8.40से शनिवार रात 12.40 तक ब्लॉक लिया जाएगा। चार घंटे के इस ब्लाक के कारण कुछ गाडिय़ा प्रभावित रहेगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 16 मार्च को दुर्ग से 23:45 बजे रवाना होने वाली 18239 गेवरारोड-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को लगभग 1 घंटा और 17 मार्च को दुर्ग से 00:45 बजे छूटने वाली 58 111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को 30 मिनट तक दुर्ग में नियत्रित किया जाएगा।

भोपाल से भुवनेश्वर के लिए स्पेशल ट्रेन
16 मार्च को 6 8 721 रायपुर-डोगरगढ मेमू को दुर्ग में समाप्त कर 17 मार्च को 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग से रवाना होगी। इसी तरह 16 मार्च को 68729 रायपुर-डोगरगढ मेमू को दुर्ग में समाप्त किया जाएगा। यात्रियों को सुविधा देने रेलवे प्रशासन ने भोपाल एवं भुवनेश्वर के बीच 01653 भोपाल- भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक फेरे के लिए होगी। भोपाल से एक फेरे लिए 16 मार्च को भुनेश्वर के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 8 सामान्य व 7 शयनयान समेत कुल कुल 17 कोच हैं।

मैहर में रुकेगी दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
नवरात्र पर्व में देवी दर्शन करने वालो को रेलवे सुविधा देगा। १८ मार्च से ३१ मार्च तक मैहर रेलवे स्टेशन में दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई ठहराव एवं रीवा-जबलपुर के मध्य एक स्पेशल ट्रेन चलाएगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मैहर में 18 205 दुर्ग-नौतनवा नौतनवा एक्सप्रेस और 18 206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को अस्थाई तौर पर स्टापेज दिया जाएगा।

इसके अलावा 18 201 दुर्ग-नौतनवा व 18 206 नौतनवा-दुर्ग को भी ठहराव दिया जाएगा। इसके अलावा 01716 -01715 रीवा-जबलपुर-रीवा मेला स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन 18 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी। मेला स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 9 सामन्य, 04 स्लीपर सहित कुल 15 कोच रहेगी।

हटिया-पुणे का स्टॉपेज ६ माह के लिए और बढ़ाया
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया- पुणे के बीच चलने वाली ट्रेन (228 46 -228 45) का राजनांदगांव में स्टापेज की मियांद ६ माह के लिए और बढ़ा दिया है। पहले इस ट्रेन को मार्च २०१८ तक छह माह के लिए स्टापेज दिया गया था। अब ट्रेन का स्टापेज अस्थाई रूप से 6 महीने के लिए और बढ़ाया गया है। अब स्टापेज शेड्यूल 22 सितंबर 2018 तक के लिए होगा।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार रेल मंडल के न्यू कोच बिहार-पुंडीबाडी रेलवे स्टेशनों के बीच नांन इंटरलोकिंग कार्य एवं रेल लाइन का दोहरीकरण कार्य के लिए 26 व 27 मार्च को ब्लाक लिया जाएगा। ब्लाक 8 से 10 घंटा के लिए होगा। इस वजह से कुछ ट्रेनें रद्द रहेगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ब्लाक के कारण 24 मार्च को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल कर्मभूमि एक्सप्रेस व 28 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल (कुर्ला) से चलने वाली 22511 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- कामाख्य कर्मभूमि एक्सप्रेस रदद रहेगी।