23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनाचार की शिकार गूंगी बहरी युवती जब गर्भवती हुई तो इशारों से बता दी आरोपी का नाम

एफआइआर लिखने के बाद पुलिस ने गुरुवार को पीडि़ता से चार घंटे से भी अधिक पूछताछ की। पूछताछ में पीडि़ता ने इशारे से आरोपी के नाम का अक्षर का खुलासा किया है। हालाकि वह नाम अभी स्पष्ट नहीं है।

2 min read
Google source verification
durg crime

अनाचार की शिकार गर्भवती गूंगी-बहरी ने इशारे से बताई आरोपी का नाम

दुर्ग. गूंगी-बहरी युवती से दुष्कर्म के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस उलझ गई है। एफआइआर के 24 घंटें बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है। हालाकि पुलिस का कहना है कि पीडि़ता ने इशारे से आरोपी के नाम को सार्वजनिक किया है।

पूछताछ में पीडि़ता ने इशारे से आरोपी के नाम का अक्षर का खुलासा किया है
एफआइआर लिखने के बाद पुलिस ने गुरुवार को पीडि़ता से चार घंटे से भी अधिक पूछताछ की। पूछताछ में पीडि़ता ने इशारे से आरोपी के नाम का अक्षर का खुलासा किया है। हालाकि वह नाम अभी स्पष्ट नहीं है। आरोपी किस क्षेत्र का है उसका भी खुलासा नहीं हो पाया है। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि वे शुक्रवार को न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर मूकबधिर स्कूल के प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक से मदद लेने के लिए अनुमति लेगी।

युवती की तबीयत खराब होने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया
मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म की शिकायत पीडि़ता के भाई ने बुधवार को सिटी कोतवाली में की है। पीडि़ता गर्भवती है। पीडि़त परिवार के सदस्यों ने बताया कि युवती बचपन से गूंगी व बहरी है। कुछ दिन पहले युवती की तबीयत खराब होने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि युवती गर्भवती है। इसके बाद वे सीधे थाना पहुंचे।

Read more : मरने से पहले मां नाबालिग बेटे को बता गईं पिता की सारी करतूत

15 वर्ष की नाबालिग से नर्सरी में दुष्कर्म करने वाला आरोपी गया जेल
पदमनाभपुर चौकी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में चमन साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल दाखिल करा दिया गया। चमन के खिलाफ बुधवार को दुष्कर्म की धारा के तहत एफआइआर किया गया। आरोपी ने 15 वर्ष की नाबालिग को ग्राम रिसाली-चंदखुरी मार्ग पर लगे नर्सरी में ले जाकर दुष्कर्म किया है।