13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : रावलमल जैन हत्याकांड में नया मोड़, आरोपी संदीप को पिस्टल बेचने वाले युवकों तक पहुंची पुलिस

बहुचर्चित रावलमल जैन मणि हत्याकांड में उपयोग में लाया गया देशी पिस्टल इलाहाबाद से नहीं, स्थानीय स्तर पर खरीदा गया है।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Jan 02, 2018

patrika

दुर्ग . बहुचर्चित रावलमल जैन मणि हत्याकांड में उपयोग में लाया गया देशी पिस्टल इलाहाबाद से नहीं, स्थानीय स्तर पर खरीदा गया है। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। हालांकि सिटी पुलिस ने अभी तक युवकों के नाम का खुलासा नहीं किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पिस्टल की वास्तविक कीमत 45 हजार रुपए होना बताया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी संदीप जैन ने प्रारंभिक पूछताछ में पिस्टल को अपने एक साथी के माध्यम से इलाहाबाद से 30 हजार रुपए में खरीदना बताया था। इसी पिस्टल से संदीप ने सोमवार की सुबह 5.45 बजे पिता रावलमल जैन और मां सुरजी देवी की गोली मारकर की हत्या कर दी थी।

चार बजे कोर्ट में किया जाएगा पेश
नगपुरा जैन तीर्थ की प्रमुख ट्रस्टी रावलमल जैन और उनकी पत्नी की हत्या के अरोपी बेटे संदीप जैन को चार बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने न्यायालय में पेश करने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। ताकि न्यायालय में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

नए साल कासूरज निकला भी नहीं था कि शहर में शोक की लहर फैल गई। नागपुरा तीर्थ के संस्थापक, साहित्यकार,पत्रकार और समाजसेवी डा.रावलमल जैन मणि व उनकी पत्नी की हत्या की खबर शहर में तेजी से फैली। जिसने सुना अवाक रह गया। लोग सुबह सोकर उठे तो उनको इस वारदात की खबर पहले मिली। जब पता चला कि हत्या किसी और ने नहीं उनके इकलौते बेटे ने की है तो लोग हैरान रह गए। गंजपारा में उनके घर के सामने भीड़ जुट गई। पुलिस को आवाजाही पर रोक लगानी पड़ी। शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

रावलमल ने अपने घर में भी मंदिर बनवाया है। वे शिवनाथ नदी के पानी से ही रोज पूजा अर्चना करते थे। घर में काम व चौकीदारी करने वाले रोहित देशमुख और फकीरा पारी-पारी रोज नदी से पानी लेकर आते थे। संदीप को यह ठीक नहीं लगता था। शनिवार को अपने पिता रावलमल को टोका भी कि रोज शिवनाथ से पानी क्यों मंगवाते हो, घर में भी तो शुद्ध पानी है। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया।

तब बीच बचाव करने आई मां सुरजी बाई को रावलमल ने थप्पड़ जड़ दिया। संदीप को फटकारा कि ज्यादा दखल दिया तो संपत्ति से बेदखल कर दंूगा। इससे पहले भी रावलमल, संदीप को उसकी संगति व अन्य हरकतों को लेकर टोकते रहते थे। यह संदीप को नागवार गुजरा। तभी से उसने अपने पिता की हत्या करने की योजना बना ली थी।