
दुर्ग . भांजा सौरभ वही पहला शख्स है जिसे उसकी नानी ने फोन कर बुलाया था कि उसके नाना गिर गए है और संदीप मोबाइल नहीं उठा रहा है। इसके बाद तुरंत सबसे पहले सौरभ ही घटना स्थल पर पहुंचा था। पाश्र्वनाथ तीर्थ नगपुरा के संस्थापक व वरिष्ठ समाजसेवी रावमल जैन मणि और उनकी पत्नी सुरजीदेवी की हत्या के आरोपी उसके बेटे संदीप जैन से गुरुवार को मिलने रिश्तेदार के साथ भांजा भी गया था।
जिससे एकाएक देख संदीप के पसीने छूट गए, और जेल में वॉकी-टॉकी से बात करने वाला माइक भी उसके हाथ से छूट गया। संदीप न्यायिक अभिरक्षा में बुधवार से जेल में है। गुरुवार को उसके दोनों साढ़ू और उसका भांजा सौरभ उससे मिलने जेल गए थे। अपने दोनों साढ़ू के साथ अपने भांजा को देखकर संदीप हड़बड़ा गया। पहले उसने सौरभ को नहीं देखा था।
अपने साढ़ू से बात करते समय अचानक उसकी नजर सौरभ पर पड़ी। बताते हैं पहले तो संदीप उससे बात करने से कतराता रहा। वह मुलाकात के लिए बनाए गए काउंटर पर खामोश खड़ा रहा। बाद में हाथ से गिरे फोन के रिसिवर को उठाकर बातचीत की। जानकारी के मुताबिक उसने सौरभ से परिवार के सदस्यों के बारे में पूछा। ये संदीप का दूसरा दिन था। जेल में व्यवस्था के बारे में उसने कुछ नहीं कहा।
सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस मामले में संदीप की पत्नी व अन्य सदस्यों का बयान लिया जाएगा। घटना का खुलासा करने वाले सौरभ से भी आगे की पूछताछ की जाएगी। शोक कार्यक्रम के कारण पुलिस ने बयान लेने की कार्रवाई को स्थगित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि वह समय देख परिवार के सदस्यों का बयान लेगी।
उधर पुलिस ने शोक कार्य के बाद जांच की कार्रवाई आगे बढ़ाने की बात कही है। पुलिस परिजनों से बयान लेगी। पुलिस को साक्ष्य मजबूत करने के लिए फोरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। गुरुवार को संदीप के दोनों साढ़ू और भांजा सौरभ ने जेल में उससे मुलाकात की।घटना के बाद से उससे परिवार का कोई सदस्य या रिश्तेदार नहीं मिला था।
पलीताना में होगी अस्थि विसर्जन
जैन परिवार के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि रावलमल जैन व सुरजी जैन का अस्थि विसर्जन पालीतना में किया जाएगा। परिवार के सदस्य शोक मिलन कार्यक्रम के बाद पालीतना के लिए रवाना होंगे। जैन परिवार ने 5 जनवरी को शोक मिलन कार्यक्रम ऋषभ भवन में रखा है।
शोक मिलन कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को देखते हुए भवन तक चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित रखा गया है। गंजपारा और कांग्रेस भवन के पास चार पहिया वाहनों प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह व्यवस्था सामाजिक स्तर व बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए की है।
शोक कार्य में मिलने की अनुमति नहीं मांगी
अनुमान लगाया जा रहा था कि संदीप शोक कार्यक्रम में शामिल होगा। वह अनुमति के लिए न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। संदीप ने शोक कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति के लिए न्यायाल में अवेदन नहीं लगाया। परिजन ने भी उससे दूरी बनाकर रखी है। शोक मिलन पत्र में उसका नाम नहीं है।
को उपाध्यक्ष ने गलत कहा
नगपुरा तीर्थ के ट्रस्ट को लेकर भी लोगों में कई तरह की बातें हो रही है। सोशल मीडिया में भी ट्रस्टियों क ेबीच विवाद या मतभेद की खबरें वायरल हो रही है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अशोक मोदी ने किसी तरह के मतभेद वे निवाद से इनकार किया है। उन्होंने कहा लोग बेबुनियाद बातों को फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी शोक है। ट्र्स्ट को लेकर कोई बात ही नहीं हुई है। लोगों को इस तरह बेतुकी बातें नहीं फैलाना चाहिए।
फोरेसिंक रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी। मृतक परिवार के सदस्यों का बयना दर्जनहीं किया गया है। शोक कार्यक्रम के बाद आगे की जांच शुरू की जाएगी।
डीआर पोर्ते, एएसपी
Updated on:
05 Jan 2018 12:13 pm
Published on:
05 Jan 2018 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
