21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: पिता का बेटे को दूल्हा बनाने का सपना रह गया अधूरा, निकली घर से अर्थी

नादगांव की दिशा में जा रहे इस्लाम नगर सुपेला निवासी शरवर कुरैशी (२२ वर्ष) साल की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Mar 29, 2018

patrika

दुर्ग . नेहरु नगर अंजोरा बायपास पर दोपहर 12.30 बजे ट्रक ने बाइक सवार की जान ले ली। नादगांव की दिशा में जा रहे इस्लाम नगर सुपेला निवासी शरवर कुरैशी (२२ वर्ष) साल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक का दोस्त नसीम (२२ वर्ष) गंभीर रुप से घायल हो गया है। उसे रायपुर मेडिकल कॉलेज में भर्तीकराया गया है। मामले में अंजोरा चौकी में अज्ञात ट्रक के चालक के खिलाफ एफआईआर कर लिया है।

सिर पर आई थीं गंभीर चोंटे
घटना के समय मृतक शरवर अपने बाइक से पेटिंग कार्य करने राजनादगांव जा रहा था। रसमड़ा पेट्रोल पंप के निकट पहुंचते ही राजनादगांव की दिशा में जा रही ट्रक ने साइट से ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गई। ट्रक की ठोकर से शरवर के सिर पर गंभीर चोटें आई और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा।

मेडिकल कॉलेज किया रेफर
सिर से अत्यधिक रक्त बहने के कारण उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। जेवरा पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को मॉरच्युरी पहुंचाया। वहीं गंभीर रुप से घायल नसीम को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हालत को गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां आईसीयू में रखा गया है।

एक माह बाद होने वाली थी शादी
मृतक के परिजनों ने बताया कि शरवर चार भाई बहनों में छोटा था। एक माह बाद उसकी शादी होने वाली थी। मध्यप्रदेश बारात जाने वाली थी। घर पर धीरे धीरे शादी की तैयारी की जा रही थी। घटना होने से परिवार के सदस्य सदमे में हैं।

रोज ट्रेन से जाता था
मृतक युवक के वृद्धपिता मुन्नौवर मटन का व्यवसाय करते हैं। उनकी दुकान है। उन्होंने बताया कि शरवर राजनादगांव की एक दुकान में पेटिंग काम करता है। वह रोज ट्रेन से जाता था। आज विलंब होने पर वह बाइक से यह कहते हुए निकला था कि शाम को वह जल्दी लौट आएगा। राजनांदगांव जाने से पहले वह अपने के काम में हाथ बंटा रहा था।

ट्रक चालक हुआ फरार
मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा ३०४ ए के तहत अपराध दर्जकिया है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि ट्रक को शिनाख्त कर लिया गया है। ट्रक के खोजबीन की जा रही है।