
ऐसा पड़ोसी सबको मिले, वे नहीं होते तो आज तीन लोगों की जान चली जाती
दुर्ग. डिपरापारा के शास्त्री चौक में मंगलवार की शाम एक कच्चे मकान का छप्पर भरभरा का गिर गया। इससे मकान के भीतर सो रहे पिता सहित दो बेटियां घायल हो गई। एस्बेस्टस (सीमेंट की शीट)और खपरैल का छप्पर गिरने की जोरदार आवाज से पड़ोसियों को घटना का पता चला और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तीनों को बाहर निकाल लिया। पिता के सिर और पैर में चोट आई है, जबकि दोनों बेटियों को मामूली चोट आई है।
घटना डिपरापारा दुर्ग की
घटना शाम करीब सवा चार बजे की है। डिपरापारा शास्त्री चौक के पास रहने वाला नारायण क्षत्रिय (40 साल) अपने घर के एक कमरे में आराम कर रहा था। वहीं उसकी बड़ी बेटी गौरी क्षत्रिय (14 साल) स्कूल में छुट्टी होने के कारण उसी कमरे में पढ़ाई कर रही थी। जबकि छोटी बेटी मुस्कान (10 साल) खेल रही थी। इस बीच सीमेंट की शीट और खपरैल से बना छप्पर भरभरा कर गिर गया। जिससे नारायण और उसकी दोनों बेटियां दब गई। घटना के चलते नारायण के हाथ व सिर में चोट आई है। मुस्कान को भी सिर में चोट लगी है, जबकि गौरी को मामूली चोट आई है। घटना के समय नारायण की पत्नी शशि काम में गई थी।
खपरैल की वजन नहीं सह पाया शीट
नारायण ने सीमेंट की शीट के ऊपर खपरैल डाल रखा था। माना जा रहा है कि बारिश के कारण खपरैल भारी हो गया। इससे शीट उसका वजन सह नहीं पाया और टूट गया। इससे शीट और खपरैल भरभराकर गिर गया।
पड़ोसियों ने दिखाई तत्परता, पहुंचाया अस्पताल
नारायण के घर के ठीक सामने निर्मलकर परिवार का घर है। यहां घर के मुख्यद्वार से लगे कमरे में घटना के समय निर्मलकर परिवार के लोग टीवी देख रहे थे। दिनेश निर्मलकर ने छप्पर गिरने की आवाज सुनी तो उसने आसपास के लोगों को आवाज देकर बुलाया और घायलों को बाहर निकाला और घायलों को पड़ोस के निजी डॉक्टर के पास पहुंचाया।
विधायक-महापौर पहुंचे, मध्यानी ने दी सहायता
घटना की सूचना पर विधायक अरुण वोरा, महापौर चंद्रिका चंद्राकर और जोगी कांग्रेस के नेता प्रताप मध्यानी सहित नगर निगम के कई पार्षद हाल जानने मौके पर पहुंचे। मध्यानी ने परिवार को तत्काल पांच हजार सहायता राशि दी। महापौर ने मकान का छत बनवाने का आश्वासन दिया। वहीं विधायक वोरा घायलों को लेकर उफचार कराने जिला अस्पताल पहुंचे।
Published on:
28 Aug 2018 07:54 pm

बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
