
उत्तर भारत की यात्रा करने वाले यात्रीगण ध्यान दें, 3 जून तक नहीं चलेगी सारनाथ एक्सप्रेस
भिलाई.दुर्ग से छपरा बिहार तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस बिना पूर्व सूचना के एक सप्ताह के लिए बंद कर दी गई है। अब यह ट्रेन 28 मई से 3 जून तक नहीं चलेगी।
बगैर पूर्व सूचना दिए बंद कर दिया ट्रेन
कांग्रेस नेता मोहन लाल गुप्ता ने बताया है कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़वासियों के लिए इलाहाबाद, वाराणासी, बिहार जाने के लिए सारनाथ एक्सप्रेस (नं.15160) तथा छपरा से वाराणासी, इलाहाबाद होकर जाने वाली ट्रेन नंबर 15159 को बगैर पूर्व सूचना दिए बंद कर देने से हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है।
पहले आरक्षण करवाने वाले यात्री ज्यादा परेशान
खासतौर पर उन लोगों की जिन्होंने काफी पहले से ही रिजर्वेशन करा रखा है। अब उनका आरक्षण बेकार हो गया है। अब उत्तर भारत के लिए अन्य कोई सीधी ट्रेन नहीं है। बेतवा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18203-18204), कानपुर से दुर्ग, नवतनवा एक्सप्रेस दुर्ग से गोरखपुर (ट्रेन नंबर 18201-18202) साप्ताहिक है जो यात्रियों को थोड़ी राहत दे सकती।
माफी मांगे रेलमंत्री
बगैर पूर्व सूचना दिए सारनाथ एक्सप्रेस को बंद करने पर नाराजगी जताते हुए गुप्ता ने रेलमंत्री से जनता को हुए कष्ट के लिए लिए क्षमा याचना सहित स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।
स्टेशन में खुला हेल्प काउंटर
रेलवे ने अलग-अलग जगहों पर मरम्मत कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनें नियंत्रित होकर चलेगी। यात्रियों को इसकी जानकारी देने के लिए रेलवे स्टेशन में हेल्प काउंटर खोला गया है।
शालीमार एक्सप्रेस के बी वन कोच का एसी खराब
कुर्ला से हावड़ा चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस के बी वन कोच का एसी खराब होने पर यात्रियों ने दुर्ग स्टेशन पहुंचते ही जमकर हंगामा किया। घटना सोमवार शाम 7.20 की है। गर्मी से बेहाल यात्रियों ने कोच बदलने की मांग की।
इलेक्ट्रिशियन हो गया नदारत
स्टेशन मास्टर ने जब व्यवस्था नहीं होने की जानकारी दी तो यात्रियों का गुस्सा भड़क गया। यात्रियों ने कहा, राजनादगांव स्टेशन पर आश्वासन दिया था कि दुर्ग में कोच बदल जाएगा। कोच से इलेक्ट्रिशियन भी नदारद था।
Published on:
29 May 2018 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
