24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शालीमार एक्सप्रेस का एसी खराब, गर्मी से बेहाल गुस्साए यात्रियों ने किया हंगामा

कुर्ला से हावड़ा चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस के बी वन कोच का एसी खराब होने पर यात्रियों ने दुर्ग स्टेशन पहुंचते ही जमकर हंगामा किया।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

May 29, 2018

patrika

शालीमार एक्सप्रेस का एसी खराब, गर्मी से बेहाल गुस्साए यात्रियों ने किया हंगामा

दुर्ग . कुर्ला से हावड़ा चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस के बी वन कोच का एसी खराब होने पर यात्रियों ने दुर्ग स्टेशन पहुंचते ही जमकर हंगामा किया। घटना सोमवार शाम 7.20 की है। गर्मी से बेहाल यात्रियों ने कोच बदलने की मांग की।

इलेक्ट्रिशियन हो गया नदारत
स्टेशन मास्टर ने जब व्यवस्था नहीं होने की जानकारी दी तो यात्रियों का गुस्सा भड़क गया। यात्रियों ने कहा, राजनादगांव स्टेशन पर आश्वासन दिया था कि दुर्ग में कोच बदल जाएगा। कोच से इलेक्ट्रिशियन भी नदारद था।

Read more: विकास का नाम लेते ही भड़क गए यहां ग्रामीण, कहा CM की यात्रा का हम क्या करें

दो बार हुई चेन पुलिंग
यात्री खराब हुए एसी को लेकर इतने आक्रोश में थे कि स्टेशन मास्टर की समझाइश असर नहीं हुआ। इस दौरान स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना करने निर्देश भी दिए।

कार्रवाई की दी चेतावनी
ट्रेन स्टेशन से छुटते ही यात्रियों ने कोच बदलने की मांग को लेकर दो बार चेन पुलिंग की। बाद में स्टेशन मास्टर ने चेतावनी दी कि अगर चेन पुलिंग की गई तो प्रकरण तैयार किया जाएगा। उनकी समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। बिलासपुर में कोच तैयार है।

सारनाथ एक्सप्रेस एक हफ्ते के लिए बंद
दुर्ग से छपरा बिहार तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस बिना पूर्व सूचना के एक सप्ताह के लिए बंद कर दी गई है। अब ट्रेन ४ जून से चलेगी। अब यह ट्रेन 28 मई से 3 जून तक नहीं चलेगी।

हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई

दुर्ग से छपरा बिहार तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस बिना पूर्व सूचना के एक सप्ताह के लिए बंद कर दी गई है। अब यह ट्रेन 28 मई से 3 जून तक नहीं चलेगी। कांग्रेस नेता मोहन लाल गुप्ता ने बताया है कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़वासियों के लिए इलाहाबाद, वाराणासी, बिहार जाने के लिए सारनाथ एक्सप्रेस (नं.15160) तथा छपरा से वाराणासी, इलाहाबाद होकर जाने वाली ट्रेन नंबर 15159 को बगैर पूर्व सूचना दिए बंद कर देने से हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है।