
भिलाई/दुर्ग. हड़ताली शिक्षाकर्मियों को रोकने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेताओं की घेराबंदी शुरू हो गई है। इसके तहत शिक्षाकर्मी संघों के तीन प्रांतीय नेताओं के साथ नौ पदाधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ ने बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया है। नेताओं को तीन दिन की मोहलत देकर कारण सहित जवाब मांगा गया है। तय मियाद में जवाब नहीं देने अथवा जवाब संतोषजनक नहीं होने पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए बर्खास्तगी की चेतावनी दी गई है।
संविलियन व समान काम-समान वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षाकर्मी तेरह दिन से आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच शिक्षाकर्मियों को रोकने बर्खास्तगी की चेतावनी के साथ नोटिस भी जारी किया जा चुका है, लेकिन इसका शिक्षाकर्मियों पर असर नहीं हो रहा। इसलिए अब जिला प्रशासन ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे शिक्षाकर्मी संघ के नेताओं पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इसके तहत जिले में रहने वाले प्रांतीय पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्षों को नोटिस जारी किया गया है।
पदाधिकारियों को जारी नोटिस में शिक्षाकर्मियों को पंचायत सेवा नियम 1998 व शिक्षक पंचायत भर्तीअधिनियम 1999 व 2012 के के उल्लंघन के मामले में एक तरफा कार्रवाई की चेतावनी दी है। नोटिस में कहा गया है कि दूसरों को आंदोलन के लिए अनाधिकृत रूप से उकसाया जा रहा है। यह स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
जिला पंचायत के अधिकारियों के मुताबिक संध के पदाधिकारियों की बर्खास्तगी के लिए राज्य शासन के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। निर्देश मिलते ही तत्काल सामान्य प्रशासन समिति की बैठक बुलाकर बर्खास्तगी का अनुमोदन कराने की भी तैयारी कर ली गई है। अफसरों के मुताबिक यह बैठक कभी भी बुलाई जा सकती है।
रविवार को भी पुलिस प्रशासन ने शिक्षाकर्मियों को राजधानी जाने से रोका। भिलाई तीन सहित अन्य कई स्थानों के अलावा रायपुर से पहले आने वाले सरस्वती नगर स्टेशन में भी शिक्षाकर्मियों को हिरासत में लिया गया। वहीं बहुत से शिक्षाकर्मी पुलिस को चमका देकर निकल गए। रायपुर के ईदगाह मैदान और बूढ़ातालाब क्षेत्र में धारा 14४ लागू होने के बाद शिक्षाकर्मियों ने अपनी रणनीति बदल ली और सभी जीई रोड़ स्थित रावणभाठा पहुंचे।
वाट्सअप पर मैसेज वायरल होते ही पुलिस भी उनके पीछे वहां पहुंची,लेकिन तब तक 15 से 20 हजार लोग इकट्ठे हो चुके थे। बाद में शिक्षाकर्मियों को राजधानी में आंदोलन करने की परमिशन मिल गई । अब वे जीई रोड़ स्थित रावणभाठा में आंदोलन करेंगे। इसके लिए संगठन ने प्रशासन से अनुमति भी ले ली है।
101 शिक्षाकर्मियों की सूची तैयार है
शिक्षाकर्मी संघों के पदाधिकारियों के साथ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे दूसरे शिक्षाकर्मियों पर भी जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 101 शिक्षाकर्मियों की सूची पहले ही तैयार करा ली गई है। इन शिक्षाकर्मियों को भी जल्द नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। पदाधिकारी नहीं लौटे तो शेष को भी नोटिस जारी कर कार्रवाईशुरू की जाएगी।
्िरशक्षाकर्मियों पर ज्यादत्ती के विरोध में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस व जिला प्रशासन की बिना अनुमति के दुर्ग के पटेल चौक पर राज्य शासन का पुतला दहन किया। जिला दंडाधिकारी द्वारा उक्त स्थल धरना प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित होने की वजह से दुर्ग कोतवाली पुलिस ने जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 147, 188 के तहत जुर्म दर्ज किया है। इनमें पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष विवेक मिश्रा, उपाध्यक्ष खालिक रिजवी, इलियाश चौहान, अमित तिगला, गौरव पंडया, मो. आदिल चौहान, सैयद आसिफ, महेश, अमन सागर और सूर्यमणि मिश्रा शामिल हैं।
शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय के जिला संचालक शत्रुघन साहू ने बताया कि शिक्षाकर्मियों के आंदोलन से सरकार डर गई है। इसलिए उन्हें रोकने के पैतरे अपनाए जा रहे हैं। रायपुर जा रहे शिक्षाकर्मियों को जबरन हिरासत में लिया गया। कई जगह उन्हें अब तक नहीं छोड़ा गया है। अब संघ इस मामले को हाईकोर्ट तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि अपने अधिकारों की बात करना मौलिक अधिकारों की श्रेणी में आता है।
इधर शिक्षाकर्मी संघ का कहना है कि धारा 144 भी हटा दी गई है। इसलिए अब शिक्षाकर्मियों को राजधानी आने से नहीं रोका जाएगा। सीईओ जिला पंचायत दुर्ग आरके खुंटे ने बताया कि शिक्षाकर्मियों को तीन दिन की मोहलत देकर नोटिस जारी किया गया है। निर्धारित अवधि में कारण सहित ठोस जवाब नहीं दिया गया तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। शेष शिक्षाकर्मियों को स्कूल लौटने कहा गया है। वे नहीं लौटे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इनसे मांगा जवाब
बिरेन्द्र दुबे (व्याख्याता पंचायत झीट) - प्रांतीय अध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ।
विकास सिंह राजपूत (सहा.शिक्षक पंचायत माटरा) - प्रांताध्यक्ष नवीन शिक्षाकर्मीसंघ।
गिरीश साहू (सहायक शिक्षक पंचायत) - प्रांतीय सचिव नवीन शिक्षाकर्मी संघ।
ओमप्रकाश पांडेय (सहायक शिक्षक पंचायत) - जिला अध्यक्ष नवीन शिक्षाकर्मी संघ
चंद्रशेखर तिवारी (सहा.शिक्षक पंचायत रसमड़ा) - जिला संचालक नगरीय निकाय शिक्षाकर्मी संघ
युवराज साहू (सहा.शिक्षक पंचायत नवागांव) - जिला अध्यक्ष शालेय शिक्षाकर्मी संघ।
ममता वर्मा (सहा.शिक्षक पंचायत खम्हरिया) - जिला पदाधिकारी शिक्षाकर्मी संघ।
सालिक राम ठाकुर (सहा.शिक्षक पंचायत खुरमुड़ी) - अध्यक्ष शिक्षाकर्मी संघ
संगीता चंद्राकर (सहा.शिक्षक पंचायत ख्महरिया) - पदाधिकारी शिक्षाकर्मी संघ।
Updated on:
04 Dec 2017 11:25 am
Published on:
04 Dec 2017 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
