10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच सौ रुपए नहीं दिए तो बुजुर्ग पिता को बेटों ने पीटा, बहू ने ससुर को सिलबट्टे से मारा, बिखरते रिश्ते

बहू ने आकर गाली देना शुरू कर दिया कि मेरे बच्चे को क्यों उठा रहे हो। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए सीलबट्टा से सिर पर वार (Beat)कर दिया, जिससे खून निकलने लगा। (Bhilai police)

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Jul 16, 2019

old man

पांच सौ रुपए नहीं दिए तो बुजुर्ग पिता को बेटों ने पीटा, बहू ने ससुर को सिलबट्टे से मारा, बिखरते रिश्ते

भिलाई. पारिवारिक ताना-बाना आपसी विश्वास की कमी में उलझ रहा है। थोड़ा-सा संयम और संबंधों की मर्यादा से इसे बचाया जा सकता है। थाने तक पहुंचे यह तीन मामले बता रहे कि धैर्य खो रहा और रिश्ते बिखर रहे हैं।

(Bhilai police)

500 रुपए नहीं दिए बेटों ने पीटा
कैंप-1 गौसिया मस्जिद के समीप रहने वाले बबलू सिंह वाहन चालक है। रविवार की शाम 7.30 बजे घर लौटा, तो बेटे आदित्य सिंह और आलू सिंह ने उससे 500 रुपए की मांग की। इस पर पिता ने कहा कि उसके पास रुपए नहीं है। इस पर दोनों बेटों ने पहले गाली दी, फिर जीआई पाइप से पिटाई (Beat) कर दी। जिससे उसके सिर, कमर, जबड़े, दाहिना पैर में चोट लगी। शिकायत पर पुलिस ने बेटों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। (Bhilai police)

Read more: घोर कलयुग, बर्थ डे मनाकर घर लौट रहे पुलिस जवान को सरेआम नकाबपोशों ने लूटा....

सो रही नातिन को उठा रहे ससुर को बहू ने सीलबट्टे से पीटा

खुर्सीपार में रहने वाले कैलाश पाठक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया है कि रविवार को रात 8 बजे वह अपनी तीन साल की नातिन को खिलौना देने उठा रहा था। तब बहू ने आकर गाली देना शुरू कर दिया कि मेरे बच्चे को क्यों उठा रहे हो। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए सीलबट्टा से सिर पर वार कर दिया, जिससे खून निकलने लगा। परिवार के दूसरे सदस्यों ने छुड़ाया। पीडि़त ने पलिस को बताया कि वह खुर्सीपार में रहता है, उसका बेटा राजेश हैदराबाद में प्राइवेट काम करता है।

Read more: चार माह पहले प्रेम विवाह करने वाले बेटे ने मां के कहने पर 20 हजार सुपारी देकर करा दी पत्नी की हत्या....

बारिश से पहले दीवार का कर रही थी मरम्मत, जेठ के बेटों ने की मारपीट
नंदिनी निवासी मोगरा बाई साहू रविवार की शाम को आंगन में अपने तरफ के दीवार की सफाई कर रही थी। दीवार के दूसरे ओर जेठ का मकान है। रात 8 बजे जेठ का बेटा जयकरण व लीलाधर साहू उसके घर आए। तुम लोग अपने तरफ की दीवार की सीमेंट से छबाई कर रहे हो। हमारे तरफ के दीवार को भी छबाई कराना पड़ेगा। दोनों में विवाद हुआ।

मोगरा ने मना किया, तो पहले उन्होंने गाली दी, फिर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। बीच-बचाव करने आए मोगरा के पति बाबू राम साहू के साथ भी मारपीट की। जिससे उसके हाथ में चोट लगी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। (Bhilai police)

Chhattisgarh Bhilai से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.