CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज में बाइक न मिलने पर एक पति ने अपनी पत्नी को 'तीन तलाक' देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट की, वहीं सास ने उस पर कैंची से हमला किया।
महिला ने बिलासपुर महिला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उसे दहेज को लेकर ताने देता था। हालात बिगड़ने पर वह मायके लौट आई थी। परिवारों के बीच सुलह के बाद वह दोबारा ससुराल गई, लेकिन वहां के हालात जस के तस रहे। आखिरकार, पति ने तीन बार 'तलाक' कहकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
बिलासपुर के तारबाहर क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती की शादी दिसंबर 2022 में भिलाई के सुपेला निवासी 25 वर्षीय नासीर अली से मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। पीड़िता के पिता ने अपनी सामर्थ्य से अधिक दहेज और उपहार दिए थे, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वालों का व्यवहार बेहद अमानवीय रहा।
पीड़िता ने बताया कि शादी के मात्र 10 दिन बाद ही ससुराल में ताने कसने और मानसिक प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो गया। धीरे-धीरे यह अत्याचार शारीरिक हिंसा में बदल गया। आरोप है कि पति नासीर अली, उसकी मां फरीदा बेगम और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर न केवल मानसिक उत्पीड़न किया, बल्कि शारीरिक हिंसा की भी सारी सीमाएं लांघ दीं। इस गंभीर मामले को लेकर पीड़िता ने अब बिलासपुर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
13 Jun 2025 04:40 pm
Published on:
13 Jun 2025 04:39 pm