1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: चोरों की किस्मत ने दिया बड़ा दगा, लाखों का देखा था सपना, मिला चिल्हर

गणपति विहार बोरसी में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात चोरों ने तीन घरों में धावा बोला। आधी रात चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ा, लेकिन उनके हाथ मात्र चिल्हर पैसे ही लग पाए। (Durg news)

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Jul 03, 2019

Durg police

चोरों की किस्मत ने दिया बड़ा दगा, लाखों का देखा था सपना, मिला चिल्हर

दुर्ग. गणपति विहार बोरसी में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात चोरों ने तीन घरों में धावा बोला। आधी रात चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ा, लेकिन उनके हाथ मात्र चिल्हर पैसे ही लग पाए। पद्मनाभपुर चौकी के अंतर्गत हुई इस चोरी की वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। चोरी के इस पूरे घटनाक्रम को सुनकर ज्यादातर लोग यही कहते नजर आए कि चोरों की किस्मत ने उन्हें दगा दे दिया। बेचारे लाखों का सपना देखकर घर में घुसे थे, लेकिन लंबे समय से बंद तीनों घरों से उन्हें सिर्फ चिल्लर पैसे ही नसीब हुए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी दलबल के साथ पहुंचे। जब सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो चोरों की पूरी वारदात उसमें कैद नजर आई। (Durg news)

महिला ने बताया गुल्लक ले गए चोर
गणपति विहार बोरसी के जिन तीन घरों में चोरों ने धावा बोला वहां रहने वाली महिला ने बताया कि चोर उसका गुल्लक ले गए हैं। जिसमें कुछ चिल्हर वह जमा करती थी। इधर रिटायर्ड बैंक कर्मी ने पुलिस को बताया कि उनके घर से कुछ चिल्हर पैसे गायब हुए हैं। पुलिस ने बताया कि महज ३ से पांच हजार रुपए और कुछ सामान ही चोरों के हाथ लगा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। (Durg news)

आधी रात कैद हुए सीसीटीवी में
चोरी करने के लिए तीन घरों का ताला तोडऩे जाते वक्त चोरों की टीम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने बताया कि लगभग २ से ३ बजे के आस-पास सीसीटीवी में पांच से सात लोग बारी-बारी से घरों की ओर जाते दिख रहे हैं। कुछ लोगों ने अपने चेहरे पर नकाब भी लगाया है। बता दें कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू चोरी वाली जगह से कुछ ही दूर पर रहते हैं। उनका पूरा परिवार भी वहीं रहता है। ऐसे में चोरी की वारदात से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। (Durg news)

Chhattisgarh Durg से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.