
दुर्ग. क्षेत्रीय परिवहन विभाग दुर्ग (Regional transport office Durg) की उडऩ दस्ता टीम ने बिना टैक्स पटाए सड़क पर चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। एक गाड़ी मालिक से 3 लाख 23 हजार रुपए भुगतान नहीं करने पर टीम गाड़ी को जब्त कर परिवहन दफ्तर ला रही थी। उसी बीच ट्रांसपोर्टर पहुंचा और गाड़ी को रूकवाया। उडऩदस्ता प्रभारी विकास शर्मा और अन्य स्टाफ के साथ हाथापाई की। इसके बाद गुंडागर्दी करते हुए रंगदारी दिखाते हुए गाड़ी को ले गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रांसपोर्टर संदीप सिंह और अन्य के खिलाफ धारा 183, 186, 353 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बीच सड़क करने लगा गुंडागर्दी
दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस (Durg Police) ने बताया कि घटना 11 अक्टूबर दोपहर 3.30 बजे की है। आरटीओ उडऩदस्ता प्रभारी विकास शर्मा और सैनिक गाड़ी सीजी-04 जे 0265 को ला रहे थे। जिस पर 3 लाख 23 हजार 773 रुपए टैक्स बकाया है। गाड़ी मालिक दुर्ग संतराबाड़ी निवासी संदीप सिंह कंडा पिता स्व लख्खा सिंह कंडा को नोटिस (Notice) देने के बावजूद टैक्स नहीं चुका रहा है। 11 अक्टूबर 3.15 बजे दोपहर में गाड़ी को जब्त कर अभिरक्षा में लेकर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग (RTO Durg) में ले जाया जा रहा था। इसी बीच गाड़ी मालिक आधा दर्जन अपने साथियों के साथ पहुंचा और गुंडागर्दी करने लगा।
मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया
आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा आरोपी दुर्ग महिला कॉलेज के पास सैनिक अशोक आडिल के साथ धक्का मुक्की कर उसे गाड़ी से उतार दिया। वाहन स्वामी संदीप कंडा अपने अन्य साथियों के साथ आकर शासकीय कार्य में बाधा डालकर तथा लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वाहन में हमला करने के उद्देश्य से भय में डालकर धक्का मुक्की की। इसके बाद जब्तशुदा वाहन को जबरदस्ती बल प्रयोग करते हुए उडऩ दस्ता के टीम से छुड़ाकर ले गया। मामले में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Published on:
21 Oct 2021 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
