
घर की स्त्रियों को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। खासतौर पर पत्नी का अपने पति की कामयाबी में बहुत हाथ होता है। इसलिए पति की तरक्की के लिए बीवी द्वारा किये गए ये टोटके बहुत कारगर साबित होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 10 उपायों के बारे में बताएंगे।

यदि आपके पति को कारोबार में नुकसान हो रहा व नौकरी में कुछ समस्या आ रही है तो पत्नी को नीम का उपाय करना चाहिए। इसके तहत तीन नीम की पत्तियों को हाथ में लेकर अपनी कुल देवी का नाम 108 बार जपें। अब इन पत्तियों को देवी के चरणों से छुआकर अपने पति की जेब में रख दें। ऐसा करने से धन की समस्या दूर हो जाएगी और पति रातों—रात करोड़पति बन जाएगा।

यदि पति को किसी की बुरी नजर लग गई है, जिससे उनका स्वास्थ ठीक नहीं रहता है। साथ ही तरक्की के मार्ग में बाधाएं आ रही हैं, तो पत्नी को शुक्रवार के दिन कुल देवी की मूर्ति व तस्वीर के सामने घी का एक दीपक जलाना चाहिए। अब इस दीपक को देखते हुए देवी मां का ध्यान करते हुए उनके मंत्र का 51 व 108 बार जप करना चाहिए। ऐसा करने पर नकारात्मकता दूर हो जाएगी।

अगर पति ज्यादातर वक्त परेशान रहें और बातचीत न करें तो पत्नी को रोज सुबह स्नान के बाद घर की दहलीज को धोना चाहिए। इसे धोने के लिए पानी में थोड़ा दूध मिला लें। ऐसा नियमित तौर पर करने से पति पर हावी बुरी बला टल जाएगी।

पति की सफलता एवं धन—धान्य में वृद्धि के लिए पत्नी को रोजाना व सप्ताह में दो से तीन बार गाय को एक आटे की लोई जरूर खिलानी चाहिए। यदि ये संभव न हो तो आप महीने में एक बार काली गाय को सफेद ज्वार खिलाएं। ज्वार की मात्रा उतनी हो जितना आपका वजन। ऐसा करने से लक्ष्मी मां की कृपा होगी।

पति के साथ खुशहाल जीवन बिताने के लिए सुहागिन स्त्रियों को सुहाग का सामान भेंट करें। यदि कोई विवाहित महिला आपके घर आती हैं तो उसे बिना कुछ खिलाएं न जाने दें। कुछ संभव न हो तो पानी या शर्बत जरूर पिलाएं।

घर में सुख—शांति का महौल बनाए रखने के लिए रात को कभी भी झूठे बर्तन ने रखें। ऐसा करने पर लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं। यदि आप किसी कारणवश बर्तन नहीं धो सकती हैं तो बर्तनों को कमरे से बाहर गैलरी के किसी कोने में रखें।

बहुत—सी महिलाएं रात को सोते समय बाल खोलकर सोती हैं, लेकिन क्या आपको पता है आपकी ये आदत आपके पति का नुकसान कर सकती है। दरअसल बाल खोलकर सोने से आपमें नकारात्मकता आने लगती है। जिससे पति एवं घरवालों से आपका झगड़ा हो सकता है।

यदि सूर्यास्त के बाद आपके घर कोई दूध, दही या सफेद चीज मांगने आए तो उसे भूलकर भी न दें। क्योंकि ऐसा करने से आपके घर की लक्ष्मी उस व्यक्ति के यहां पहुंच जाएगी। इससे आपके घर में अशांति का भी महौल हो सकता है।

घर से नकारात्मकता को दूर करने एवं पति की खुशहाली के लिए रात को सोने से पहले किसी एक व दो कमरों में जहां लोगों का ज्यादा आना—जाना होता है, वहां एक कागज पर थोड़ा—सा सेंधा व काला नमक रख दें। अब सुबह उठते ही बिना ब्रश किए एवं किसी से कुछ बोले इस नमक को किसी नाले में फेंक दें। ऐसा करने नेगेटिविटी खत्म हो जाएगी।