
ीहंकिी
नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। कल यानी सोमवार को 7 राज्यों के 51 लोकसभा सीटों पर 674 उम्मीदवारों के लिए वोटिंग होगी। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स ( ADR Report ) ने कुल उम्मीदवारों में से 668 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। जिसमें पाया गया है कि इन उम्मीदवारों में से 126 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वही 95 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 184 उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं इन उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.57 करोड़ रुपए है। आइए जानते हैं कि आप किस तरह के उम्मीदवारों को वोट करने जा रहे हैं।
इस तरह के अपराधों में संलिप्त हैं उम्मीदवार
- 668 में से 126 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामने घोषित किए हैं।
- 95 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामने घोषित किए हैं।
- 06 उम्मीदवारों पर अपराध सिद्घ हो चुके हैं।
- 03 उम्मीदवारों ने अपने उपर हत्या के मामले घोषित किए हैं।
- 21 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास के मामले घोषित किए हैं।
- 05 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपहरण से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
- 09 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर महिला की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला करने या आपराधिक बल का प्रयोग करने और किसी स्त्री के पति या पति के नातेदार द्वारा उसके प्रति क्रूरता करने से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
- 05 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर भड़काऊ भाषण से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
- बीजेपी के 48 में से 22, कांग्रेस के 45 में से 14, बीएसपी के 33 में से 09, एसपी के 09 में 07 और 252 में से 26 निर्दलीय उम्मीदवारें पर अपराधिक मामले दर्ज हैं।
- बीजेपी के 48 में से 19, कांग्रेस के 45 में से 13, बीएसपी के 33 में से 07, एसपी के 09 में 7 और 252 में से 18 निर्दलीय उम्मीदवारें पर गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं।
- 51 लोकसभा क्षेत्रों में से 20 ऐसे हैं, जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं।
इन उम्मीदवारों के पास हैं करोड़ों रुपयों की संपत्ति
- 184 उम्मीदवारों के पास है एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति।
- कांग्रेस के पास 45 में से 32, बीजेपी के पास 48 में से 38, बीएसपी के पास 33 में से 17, एसपी के पास 09 में से 08 और 252 में से 31 निर्दलीय उम्मीदवारों के पास करोड़ों रुपयों की संपत्ति है।
- 668 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.57 करोड़ रुपए हैं।
- कांग्रेस उम्मीवारों की औसतन संपत्ति 8.74 करोड़ रुपए, बीजेपी उम्मीदवारों की 6.91 करोड़, बीएसपी उम्मीदवारों की 3.32 करोड़ रुपए और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 31.57 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ेंः- लक्ष्य से चूकी सरकार, 11 फीसदी कम रही कर वसूली, ये हैं सबसे बड़ी वजह
ये उम्मीदवार हैं सबसे अमीर
- लखनउ लोकसभा सीट से एसपी उम्मीदवार पूनम सिन्हा के पास 1,93,54,59,756 रुपए की संपत्ति है।
- सीतापुर लोकसभा सीट से प्रगतिशल समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार मिश्रा के पास 1,77,39,60,000 रुपए की संपत्ति हैं।
- वहीं हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी के जयंत सिन्हा के पास 77,07,49,002 रुपए की संपत्ति है।
सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार
- दौसा लोकसभा सीट से रिंकू कुमार मीना के पास है 1,000 रुपए की संपत्ति।
- दौसा लोकसभा सीट से उम्मीदवार द्वारका प्रसाद के पास 1000 रुपए की संपत्ति।
- रीवा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बाबू लाल कोल के पास 1200 रुपए की संपत्ति।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Updated on:
05 May 2019 10:11 am
Published on:
05 May 2019 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
