script69 साल के हो चुके पीएम नरेंद्र मोदी के पास है 2.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति | 69 year old PM Narendra Modi has assets worth more than Rs 2.50 crore | Patrika News

69 साल के हो चुके पीएम नरेंद्र मोदी के पास है 2.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति

Published: Sep 17, 2019 11:26:16 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

गुजरात स्थित मकान की कीमत 1.10 करोड़ रुपए हुई
7.61 लाख रुपए की एनएससी सर्टिफिकेट में किया निवेश
पीएम मोदी ने ली हुई हैं 1.90 लाख रुपए की एलआईसी पॉलिसी

modi birthday

नई दिल्ली। आज पीएम मोदी 69 वर्ष के हो चुके हैं। पूरे देश में उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है। वो खुद गुजरात स्थित नर्मदा नदी में पूजा करने के लिए गए हैं। लगातार दूसरी बार पीएम बनने वाले नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं हुई है। इसलिए उन्हें चाहने वाले लोग उनके बारे में हर क्षण जानने का प्रयास करते हैं। क्या आप जानते हैं कि आखिर उन्होंने किन सरकारी योजनाओं में निवेश किया हुआ है। उन्होंने कितने रुपयों का जीवन बीमा कराया हुआ है। उनके हाथों में जो अंगुठियां हैं वो कितने रुपए और ग्राम की है। साथ ही उनके मकान की कीमत कितनी हो गई है। आइए आपको भी बताते हैं यह सब…

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल की कीमत में 14 और डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर के दाम

12 सालों में करीब 4 गुना ज्यादा अमीर हुए पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी वैसे दुनिया के बाकी राष्ट्रध्यक्षों के मुकाबले ज्यादा अमीर नहीं है। मुमकिन हो कि व्यक्तिगत संपत्ति के मामले में वो कई देशों के राष्ट्रध्यक्षों की सूची में निचले पायदान पर हों। लेकिन बीते 12 सालों में उनकी संपत्ति में करीब चार गुना संपत्ति में इजाफा हुआ है। जब 2007 के गुजरात विधानसभा चुनावों में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था तो 42.56 लाख रुपए अपनी संपत्ति बताई थी। जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 2.51 रुपए बताई है। जबकि 2014 के मुकाबले 2019 में उनकी संपत्ति में करीब एक करोड़ रुपए का ही इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- इस भारतीय ने उबर में खोजा आपकी जेब ,खाली करने वाला वायरस, मिला 4.6 लाख रुपए का इनाम

नेशनल सेविंग स्कीम में किया है निवेश
पीएम मोदी ने अपने मित्र अमित शाह की तरह किसी एसआईपी या किसी कंपनी के शेयर में निवेश नहीं किया हुआ है। जबकि उन्होंने नेशनल सेविंग स्कीम के तहत निवेश किया है। जिसका कुल मूल्य 7.61 लाख रुपए है। वहीं उन्होंने दो एलआईसी पॉलिसी हुई है। दोनों का प्रीमियम 1,90,347 लाख रुपए है। उनके पास 45 ग्राम की 22 कैरेट की 4 अंगुठियां हैं, जिनकी कीमत 31 मार्च 2019 को 1,13,800 रुपए है। उनके पास कोई निजी कार नहीं है। वो सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई रिपोर्ट: बैंकों में 2018-19 में 39.72 लाख करोड़ रुपए सेविंग डिपोजिट

सात सालों में मात्र 10 लाख रुपए बढ़ी मकान की कीमत
गांधी नगर स्थित पीएम मोदी का मकान भी है। जिसका एरिया 3531.45 स्क्वायर फीट है। जबकि बिल्टअप एरिया 169.81 स्क्वायर फीट है। 2019 के लोकसभा चुनावों में दिए एफिडेविट के अनुसार पीएम मोदी के इस मकान की कीमत 1.10 करोड़ रुपए हो चुकी है। जबकि 2012 के विधानसभा चुनावों में इस मकान की कीमत 1 करोड़ रुपए थी। 7 सालों में पीएम मोदी के मकान की कीमत में 10 लाख रुपए का ही इजाफा हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो