29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलेशिया के पूर्व पीएम के भाई समेत कई लोगों पर 710 करोड़ रुपए का जुर्माना

1 एमडीबी भ्रष्टाचार मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ जांच बढ़ा दायरा मलेशियाई एजेंसियों ने 80 इकाइयों पर करीब 10 करोड़ डॉलर का लगाया जुर्माना

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Oct 07, 2019

nazeeb.jpeg

नई दिल्ली। मलेशिया की सरकारी निवेश कोष 1 एमडीबी भ्रष्टाचार मामले में देश के पूर्व पीएम के भाई और उनसे जुड़े कई लोगों पर 10 करोड़ डॉलर यानी 710 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। एजेंसियों ने भ्रष्टाचार से जुड़े लोगों के खिलाफ जांच के दायरे को बढ़ाया और 80 इकाइयों पर जुर्माने की बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में सबसे बड़ा नाम पूर्व पीएम के भाई नजीर रजाक है।

यह भी पढ़ेंः-बड़ी खबरः दिवाली तक 3 से 5 रुपए तक सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

सरकारी निवेश कोष पर भ्रष्टाचार
मलेशिया के भ्रष्टाचार रोधी आयोग की प्रमुख ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि यह जुर्माना सरकारी निवेश कोष 1 एमडीबी से 2009-2014 के बीच लूटे गए अरबों डॉलर की जांच से जुड़ा है। इन पैसों को यॉच से लेकर महंगी कलाकृति खरीदने तक पर खर्च किया गया है। मलेशिया के पूर्व पीएम पर भी इस घोटाले में शामिल होने का आरोप है। मलेशियाई भ्रष्टाचार - रोधी आयोग की प्रमुख लतीफा कोया ने कहा कि एजेंसी को 80 लोगों , कंपनियों और राजनीतिक दलों से करीब 42 करोड़ रिंगित (10 करोड़ डॉलर) की वसूली होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः-बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये कार, 7 लोगों के बैठने की जगह और कीमत मात्र 3.86 लाख रुपए

इन पर भी लगे हैं आरोप
इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के छोटे भाई नजीर रजाक भी शामिल हैं। लतीफा ने संवाददाताओं को बताया कि नजीर मलेशिया के दूसरे सबसे बड़े बैंक सीआईएमबी ग्रुप होल्डिंग्स के चेयरमैन थे। दिसंबर 2018 में उन्होंने बैंक छोड़ दिया था। इन लोगों और इकाइयों पर नजीब से जुड़े खाते के जरिए 1 एमडीबी से पैसे निकालने का आरोप है। पूर्व प्रधानमंत्री नजीब को सत्ता जाने के बाद पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और इस घोटाले से जुड़े दर्जनों आरोप लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि इन इकाइयों को जुर्माने का भुगतान करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।