
AirAsia cuts April salary by 20 percent due to lockdown
नई दिल्ली। दूसरी एयरलाइंस की तरह अब एयर एशिया इंडिया की ओर से भी सैलरी कटैती की घोषणा हो चुकी है। यह कटौती अप्रैल की सैलरी में की जाएगी। खास बात तो ये है कि है कि सैलरी में उन कर्मचारियों की कटौती होगी, जो 50000 से ज्यादा पाते हैं। कंपनी प्रबंधन के अनुसार यह कटौती 7 से 20 फीसदी तक की जाएगी। जिन कर्मचारियों की सैलरी 50 हजार रुपए से कम है उनको राहत दी जाएगी।
7 से 20 फीसदी तक कटौती
जानकारी के अनुसार एयर एशिया इंडिया ने अपने कर्मचारियों के अप्रैल वेतन में 20 फीसदी तक की कटौती की है। सीनियर मैनेज्मेंट के वेतन में 20 फीसदी की कटौती देखने को मिल सकती है। वहीं अन्य श्रेणियों में आने वाले अधिकारियों के वेतन में 17 फीसदी, 13 फीसदी और 7 फीसदी की कटौती हो सकती है। वहीं जिन कर्मचारियों का वेतन 50,000 रुपए प्रति माह या उससे कम है, उनके वेतन में कटौती नहीं की जाएगी।
कई कंपनियां कर चुकी हैं ऐसा ऐलान
इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी डॉेस्टिक एयरलाइंस भी सैलरी कटौती जैसे घोषणाएं कर चुकी है। वास्तव में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा परेशानी और नुकसान एविएशन सेक्टर में देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के कारण उड़ाने रद हैं। वहीं कंपनियों को रिफंड तक करना पड़ रहा है। जानकारों की मानें तो करोड़ों नौकरियां दांव पर हैं। साथ ही अरबों रुपयों का नुकसान सेक्टर को हो चुका है। जिसके बढऩे की संभावना है।
Updated on:
20 Apr 2020 07:19 pm
Published on:
20 Apr 2020 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
