
BofA CEO said, Indian economy is in a great position with consumption
नई दिल्ली। देश और दुनिया की रेटिंग और आर्थिक एजेंसियां भारत की गिरती इकोनॉमी के बारे में चिंता जता चुके हैं। आईएमफ चीफ गीता गोपीनाथ भारत ही नहीं बल्कि वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम में भी भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में अपनी नकारात्मक राय रख चुकी हैं। ऐसे में बैंक ऑफ अमरीका की ओर से आया बयान भारत सरकार को काफी राहत दे सकता है। बैंक ऑफ अमरीका के सीईओ ब्रायन टी मोयनिहान ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था काफी बेहतर स्थिति में हैं। आपको बता दें कि मौजूदा समय में सभी रेटिंग एजेंसियां वित्त वर्ष 2019-20 की अनुमानित जीडीपी दर 5 फीसदी के आसपास ला चुकी हैं।
भारत की स्थिति बेहतर
बैंक ऑफ अमेरिका के सीईओ ब्रायन टी मोयनिहान के अनुसार इंडियन इकोनॉमी काफी बेहतर स्थिति में हैं। भारत में उपभोग लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा कि इंडिया के पास युवा आबादी की कमी नहीं है, लेकिन उनकी क्षमता का इस्तेमाल नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि भारत बड़ा देश है, जो लगातार आगे बढ़ रहा है, शिक्षा में सुधार दिख रही है। भारत में प्रतिभाओं की भी कोई कमी नहीं है। मोयनिहान की मानें तो भारत के पास इकोनॉमी पर काम करने के लिए कौशन और दक्षता दोनों हैं। भारत आने वाले दिनों में अधिक ज्ञान वाली अर्थव्यवस्था और चौथी औद्योगिक क्रांति के क्षेत्रों की ओर बढ़ेगी।
अमरीका और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी रखी बात
बोफा की शोध टीम के अनुमान के अनुसार 2020 में ग्लोबल इकोनॉमी की वृद्धि दर 3.2 फीसदी और अमरीका की 1.7 फीसदी रहेगी। मोयनिहान के अनुसार धीमी वृद्धि का माहौल बना हुआ है। सभी को इसी के साथ आगे बढऩा है। अमरीका के बारे में उन्होंने कहा कि वे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और वे अभी भी आगे बढ़ रहे हैं।
Updated on:
30 Jan 2020 12:01 pm
Published on:
30 Jan 2020 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
