
चीन ने चेताया, अमरीकी आयात शुल्क विवाद से प्रभावित होगा वैश्विक व्यापार
नर्इ दिल्ली। चीन ने व्यापार जंग को लेकर बुधवार को अमेरिका के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि अमेरिका आयात शुल्क को लेकर शुरू की गई अमेरिकी कार्रवाई से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रभावित होगा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक प्रेसवार्ता के दौरान यहां कहा, "बीजिंग का मानना है कि वाशिंगटन द्वारा लगाए गए सिलसिलेवार आयात शुल्क से दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा पैदा होगा और वैश्विक स्तर पर भरोसे में कमी आएगी।"
ट्रेड वाॅर से पड़ेगा नकारात्मक असर
समाचार एजेंसी 'एफे' ने उनके उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा, "व्यापार जंग से वैश्विक व्यापार की संवृद्धि को आघात पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक और आर्थिक सहयोग व विकास संगठन जैसी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने कुछ सप्ताह पूर्व चेतावनी दी कि व्यापार जंग से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
पहुंचेगी भारी क्षति
आईएमएफ के आंकड़ों का जिक्र करते हुए हुआ ने कहा कि व्यापार जंग अगर जारी रही तो विश्व व्यापार में अगले पांच साल में पांच फीसदी कमी आएगी और इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को गंभीर क्षति पहुंचेगी। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अमरीका आैर चीन के बीच ट्रेड वाॅर छिड़ा हुआ है। जिसकी वजह से अमरीका से यूरोपीय संघ के अलावा कर्इ संगठन नाराज भी चल रहे हैं। यहां तक की यूएनआे आैर आर्इएमएफ भी ट्रेड वाॅर को खत्म करने की सलाह दे चुका है।
ये भी पढ़े
भारत ने ओमान से रसायनिक उत्पादों पर शुल्क घटाने को कहा, हो सकती है बड़ी डील
हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 36600 के पार, निफ्टी हुआ एक बार फिर 11 हजारी
विदेशी कपड़ों पर आयात शुल्क बढ़ने से घरेलू उद्योग को मिली राहत
मोटर व्हीकल एक्ट में होने जा रहा है बदलाव, सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम
आपके घर तक पहुंचेगा आयुष्मान भात का कार्ड, पांच लाख रुपए तक का मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस
500 करोड़ रुपए का कब्रगाह है ग्रेना का शाहबेरी गांव, एेसे बना इतनी मौतों का जिम्मेदार
Published on:
19 Jul 2018 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
