26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली चुनाव से पहले लोगों को बड़ा तोहफा, अनधिकृत कॉलोनी के लोगों को मिली रजिस्ट्री

शहरी विकास राज्यमंत्री ने उपराज्यपाल के सामने 20 लोगों को दी रजिस्ट्री दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jan 04, 2020

Hardeep Singh Puri

Delhi people of unauthorized colony got registry before election

नई दिल्ली।शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप पुरी ( hardeep singh puri ) ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 20 लोगों को उनके मकान की रजिस्ट्री के कागजात सौंपे हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित अपने मंत्रालय में उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ( Lieutenant Governor Anil Baijal ) की मौजूदगी में अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को रजिस्ट्री सौंपी। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi assembly elections ) से ठीक पहले लिए गए इस निर्णय को शहरी विकास मंत्रालय ( Ministry of Urban Development ) ने अपनी बड़ी कामयाबी बताया है।

यह भी पढ़ेंः-Petrol Diesel Price Today : 10 दिन 82 पैसे मंहगा हुआ पेट्रोल, डीजल में हुआ इतना इजाफा

1731 कॉलोनियां होंगी नियमित
हरदीप पुरी के मुताबिक, दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करके यहां रहने वालों को संपत्ति का मालिकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को अपने मंत्रालय में दिल्ली के 20 लोगों को रजिस्ट्री के दस्तावेज सौंप कर इसकी शुरुआत की। पुरी ने कहा कि उनके लिए यह एक भावुक पल है, क्योंकि दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों के निवासियों को संपत्ति का मालिकाना हक दिलाना उनका वादा और लक्ष्य दोनों था।

यह भी पढ़ेंः-रतन टाटा ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, साइरस मिस्त्री के हित आ रहे थे आड़े

20 लोगों को सौंपी गई रजिस्ट्रियां
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और डीडीए के उपाध्यक्ष तरुण कपूर की मौजूदगी संपत्ति का पहला पंजीकरण प्रमाणपत्र समयपुर बादली स्थित सूरज पार्क कालोनी में रहने वाली पिंकी शर्मा को दिया गया। हरदीप पुरी ने मुताबिक, जिन 20 लाभार्थियों को रजिस्ट्री के दस्तावेज सौंपा गए हैं, वे सभी सूरज पार्क और राजा विहार कॉलोनी के निवासी हैं। ये दोनों अनधिकृत कालोनियां रोहिणी विधानसभा में आती हैं।

यह भी पढ़ेंः-सोना पहली बार 41 हजार के पार, बनाया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड

40 लाख लोगों को मिलेगा हक
रोहिणी के विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता भी इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने ने कहा कि अब ये कालोनियां अनधिकृत नहीं हैं। गुप्ता ने दावा किया कि सरकार के इस ऐलान से अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले 40 लाख से अधिक लोगों को संपत्ति का मालकाना हक मिलेगा और इन कालोनियों में पानी, सड़क और सीवर लाइन जैसी नागरिक सुविधाएं आएंगी।

यह भी पढ़ेंः-दिसंबर में 17 राज्यों के टैक्स रेवेन्यू से ज्यादा की शराब पी गई दिल्ली

22 फरवरी को पूरा होगा दिल्ली सरकार का कार्यकाम
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को पूरा हो रहा है। ऐसे में जल्द ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप पुरी के मुताबिक, रजिस्ट्री के काम में अब और तेजी लाई जाएगी। इसके लिए डीडीए ने 50 सुविधा केंद्र स्थापित किए हैं। जहां रजिस्ट्री के इच्छुक लोग इस संबंध में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।