
Gadkari lays foundation stones for 33 national highway projects in Karnataka
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार कर्नाटक में सड़क नेटवर्क को बढ़ाने के लिए 1,16,144 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। एक कार्यक्रम में 1,197 किलोमीटर लंबाई की 10,904 करोड़ रुपए लागत की 33 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं समर्पित करने के बाद गडकरी ने कहा कि भारतमाला और अन्य योजनाओं के तहत, 31,035 करोड़ रुपए की लागत से 19 काम पहले से ही प्रगति पर हैं।
सुरंग की मंजूरी
उन्होंने कहा कि आईआईएससी से अलग होने के बाद 10,000 करोड़ रुपए की अस्थायी लागत पर 23.60 किलोमीटर की लंबाई के लिए शिराडी घाट के लिए एक सुरंग के निर्माण के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य एनएच 75 पर शिराडी घाट पर, पहाड़ी पर ढलान पर, एनएच 73 पर चारमडी घाट और एनएच 275 पर संपाजी घाट पर सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा में सुधार करना है।
चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के लिए बिड
गडकरी के अनुसार, कर्नाटक में बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे में 76 किलोमीटर की तीन परियोजनाएं, जिन्हें चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के तहत प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक के रूप में पहचाना जाता है, के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं।
Updated on:
20 Dec 2020 07:56 am
Published on:
20 Dec 2020 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
