16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Europe और London के मुकाबले India में लोगों को मिल रही है ज्यादा Jobs, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Indeed India पर Job Posting में पिछले साल के मुकाबले 51 फीसदी की गिरावट आई यही आंकड़ा Britain में यह 60 फीसदी और Europe के कुछ अन्‍य देशों में यह 61 फीसदी रही

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 30, 2020

job

Getting more jobs in India than in Europe and London, report revealed

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) की वजह दुनियाभर में काफी नकारात्मक असर देखने को मिला। कई कंपनियों में ताला लगने की नौबत आ गई, करोड़ों लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका, नई जॉब यानी रिक्रूटमेंट पर भी रोक लग दी गई। जून आते-आते हालात थोड़े सामान्य होते नजर आ रहे हैं। दुनियाभर में लोगों को नौकरियों पर रखा जा रहा है। खुशखबरी की बात तो ये है कि भारत इस मामले में लंदन और यूरोपीय देशों के मुकाबले लोगों को ज्यादा नौकरी दे रहा है। ग्‍लोबल जॉब सर्च इंजन इनडीड ( Global Job Search Engine Indeed ) की रिपोर्ट के अनुसार मार्च के फस्र्ट हाफ तक जॉब पोस्टिंग का ट्रेंड ( Job Posting Trend ) पिछले साल की तरह ही था। जबकि मार्च के दूसरे हाफ में सुस्ती सुस्‍ती आ गई। जबकि अप्रैल से जून के बीच यह सुस्ती बढ़ गई।

Google और Apple Store से हटने के बाद Tiktok ने दी सफाई, China के साथ नहीं कर रहे हैं Data Share

इनडीड के आंकड़ें
- जून के मध्‍य तक इनडीड इंडिया पर जॉब पोस्टिंग में पिछले साल के मुकाबले 51 फीसदी की गिरावट आई।
- ब्रिटेन में यह 60 फीसदी और यूरोप के कुछ अन्‍य देशों में यह 61 फीसदी रही।
- अमरीका, सिंगापुर और ऑस्‍ट्रेलिया का रिकॉर्ड भारत से बेहतर रहा।
-अमेरिका में जॉब पोस्टिंग में 29 फीसदी की गिरावट आई।
- सिंगापुर में यह 32 फीसदी और ऑस्‍ट्रेलिया में 42 फीसदी रही।

Chinese App को Search और Replace करने में यह App करेगा मदद, बस पांच स्टेप्स में हो जाएगा काम

इन सेक्टर्स में है ज्यादा नौकरी
इनडीड की यह रिपोर्ट फरवरी से मई तक उसी के प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध डाटा पर तैयार की गई है। इसी दौरान दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी ने इकोनॉमी में परेशानियां पैदा करनी शुरू कर दी थीं। कोरोना वायरस का असर भिन्न-भिन्न सेक्टर्स में अलग-अगल देखने को मिल रहा है। जिनमें सॉफ्टवेयर टेक्‍नोलॉजी, मेडिकल प्रोफेशनल और मार्केटिंग के लिए भर्तियों में इजाफा देखने को मिला है।

Tiktok को टक्कर देने आया India का Chingari App, जमकर मचा रहा है धूम