
नई दिल्ली। भारत का विदेशी पूंजी भंडार 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह में वृद्घि देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। वहीं स्वर्ण भंडार भी भरा है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में आर्थिक मंदी से जूझ रहे देश में अगर इस तरह का इजाफा होता है तो ये देश की इकोनॉमी के लिए अच्छे संकेत हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस तरह की वृद्घि देखने को मिली है।
विदेश पूंजी भंडार में इजाफा
भारत के विदेशी पूंजी भंडार 5.02 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, कुल विदेशी पूंजी भंडार 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह के 428.57 अरब डॉलर से बढ़कर 433.59 अरब डॉलर हो गया। विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत का भंडार शामिल होते हैं। साप्ताहिक आधार पर विदेशी मुद्रा भंडार 4.94 डॉलर बढ़कर 401.61 अरब डॉलर हो गया।
स्वर्ण भंडार में भी तेजी
आरबीआई का साप्ताहिक आंकड़ा यह भी बताता है कि देश का स्वर्ण भंडार 10.20 करोड़ डॉलर बढ़कर 26.94 अरब डॉलर का हो गया। हालांकि आईएमएफ में देश का भंडार 1.70 करोड़ डॉलर घटकर 3.60 अरब डॉलर रह गया। इसी तरह एसडीआर का मूल्य 70 लाख डॉलर घटकर 1.42 अरब डॉलर रह गया।
Published on:
05 Oct 2019 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
